रोल नंबर की जगह डालेंगे समग्र आईडी, नीले कालेे पेन से भरेंगे ओएमआर सीट
18 अप्रेल को होगी कक्षा नौवीं एवं ग्यारहवीं के छात्रों की निदानात्मक आंकलन परीक्षा
नरसिंहपुर
Published: April 16, 2022 10:25:39 pm
नरसिंहपुर. इस वर्ष कोरोना के बाद बच्चों के स्तर का मूल्यांकन करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा नौवीं एवं ग्यारहवीं के छात्रों की वार्षिक परीक्षाओं के बाद पुन: उनकी निदानात्मक आंकलन परीक्षा ली जा रही है। यह एक प्रकार का सर्वे है। इसका फेल या पास होने से कोई संबंध नहीं है। बच्चों के ज्ञान का आंकलन करने के लिए यह परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा में बच्चों को ओएमआर शीट दी जाएगी। प्रश्नपत्र 3 घंटे का होगा। 18 अप्रेल को प्रात: ९ से 12 बजे तक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। प्रश्न पत्र 5 समूहों में होगा। इसमें रोल नंबर की जगह बच्चों की समग्र आईडी डाली जाएगी। बच्चे केवल नीले या काले पेन का उपयोग करेंगे। कक्षा नवमीं एवं कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों की निदानात्मक आंकलन परीक्षा के लिए जिले भर के 18 परीक्षा केंद्रों के लिए वितरण एवं संकलन केंद्र नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर से गोपनीय परीक्षा सामग्री का वितरण किया गया। वितरण एवं संकलन केंद्र अधीक्षक प्राचार्य डॉ. एके चौबे की मौजूदगी में सामग्री का वितरण किया गया इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जेएस विल्सन ने भ्रमण कर वितरण केंद्र की तैयारियों का जायजा लिया। वितरण केन्द्र सह प्रभारी शिराली श्रीवास्तव ने बताया कि नरसिंहपुर में नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं उत्कृष्ट विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वितरण में मालती कोछल, उमेश श्रीवास्तव, काजल गोस्वामी, संजय साहू,आशीष दुबे आदि ने सहयोग प्रदान किया।
बुरी नीयत से पैर पकडऩे वाले आरोपी को 1 वर्ष का सश्रम कारावास
नरसिंहपुर. न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी गाडरवारा ने बुरी नीयत से पैर पकडऩे वाले आरोपी राजा उर्फ राकेश साहू पिता रमेश साहू निवासी ग्राम-करपगांव को एक वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500 रुपए केअर्थदण्ड,से दण्डित किया है। जिला मीडिया सेल प्रभारी सोनाली तिवारी ने बताया है कि 20 जनवरी 2017 को रात्रि करीब 9 बजे प्रार्थी उसके पति, बेटा व बेटी घर के आंगन में लेटे हुये थे,तभी अभियुक्त आया और बुरी नीयत से उसका दाहिना पैर पकडक़र खींचा। अभियोक्त्री चिल्लाई तो उसके पति एवं बच्चे उठ गये। उनको उठता देख अभियुक्त भाग गया। अभियुक्त को भागते हुये अभियोक्त्री के पति, बेटे व बेटी ने देखा। रात्रि में ही अभियोक्त्री ने अपने पति के साथ जाकर गांव के कोटवार को घटना बताई । अभियुक्त् के विरुद्ध थाना करेली में अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

exam
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
