script

किसानों की समस्याओं को केंद्र तक पहुंचाएं जनप्रतिनिधि

locationनरसिंहपुरPublished: Mar 05, 2020 11:58:48 pm

Submitted by:

Sanjay Tiwari

विधायक ने ग्वारी में किया लोकापर्ण और भूमिपूजन : कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा

Construction work, inauguration, bhumipujan, MLA, industry, employment opportunities

Construction work, inauguration, bhumipujan, MLA, industry, employment opportunities

तेंदूखेड़ा। समीपी ग्राम ग्वारी में बुधवार को विविध निर्माण कार्याे का लोकापर्ण और भूमिपूजन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक संजय शर्मा ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश में विभिन्न प्रकार की इंड्रस्ट्रीज खुले वेरोजगारों को रोजगार मिले। रोजगार बढऩे से युवा आत्मनिर्भर बनेगें। प्रदेश की स्थिति में सुधार होगा और सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में और प्रदेश की स्थिति को बेहतर करने में बने हुए है।


उन्होने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि संसद में बैठने वाले हमारे क्षेत्र के प्रतिनिधियों को चाहिए कि किसानों की समस्याओं को संसद में रखें। दूसरे प्रदेशों के संसद अपने अपने क्षेत्रों की समस्याओं को प्रमुखता से रखते है और यहां की समस्याएं नदारद रहती है। आज स्थिति यह बनी हुई है कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग पलायन कर शहरों की तरफ भाग रहे है। कार्यक्रम में विधायक शर्मा ने मांग पत्र के दौरान सर्रा से ग्वारी के बीच की सडक़ बनाये जाने का आश्वासन देते हुए एक स्टॉप डेम और सामुदायिक भवन के ऊपर डबल भवन बनाने सीमेंट सडक़ के साथ निस्तार का पानी बाहर जाने के लिए नाली निर्माण का स्टीमेट प्रस्तुत करने ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया। इस मौके पर बाबूलाल बारोलिया, शंकर पटैल, जगदीश बारोलिया, भैयाराम पटैल, कमलेश पुजारी, ज्ञानचंद्र सेठ, उदयराम दलाल, हरलाल खोजर,कीरत सिंह पटैल, रमेश पटैल, विपिन राजपूत, जेएल सेन संतोष पटैल अमोल सिंह धनीराम पटैल के साथ-साथ ग्राम के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो