scriptनरसिंहपुर में कोरोना ब्लास्ट, जिले भर में बढ़ रहे मरीज | Corona blast in Narsinghpur, patients growing across the district | Patrika News

नरसिंहपुर में कोरोना ब्लास्ट, जिले भर में बढ़ रहे मरीज

locationनरसिंहपुरPublished: Aug 08, 2020 08:42:52 pm

Submitted by:

ajay khare

जिले में कोरोना की चैन टूटती नजर नहीं आ रही जिले में तीन विकासखंडों में कोरोना मरीजों के लगातार मिलने से अब यह बात जोर पकड़ती जा रही है कि यहां कम्युनिटी स्पे्रड हो चुका है।

0801nsp2.jpg

narsinghpur

अजय खरे नरसिंहपुर. जिले में कोरोना की चैन टूटती नजर नहीं आ रही जिले में तीन विकासखंडों में कोरोना मरीजों के लगातार मिलने से अब यह बात जोर पकड़ती जा रही है कि यहां कम्युनिटी स्पे्रड हो चुका है। इन तीन स्थानों में गोटगांव, नरसिंहपुर और गाडरवारा शामिल हैं। इन दोनों ही जगहों पर मरीज लगातार मिलते जा रहे हैं। इस स्थिति को लेकर जिले के लोग चिंतित नजर आ रहे हैं।
———————-
२३ मई को मिला था पहला कोरोना संक्रमित मरीज
नरसिंहपुर में कोरोना का पहला पाजिटिव केस २३ मई को मिला । 20 मई को अहमदाबाद गुजरात से दो गाडिय़ों में कुल 19 व्यक्ति नरसिंहपुर आये थे, जिसमें से ग्राम बिल्थारी तहसील तेंदूखेड़ा का एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया था। अहमदाबाद से आये हुये उक्त व्यक्ति ग्राम बिल्थारी, ग्राम ईश्वरपुर और ग्राम नांदिया बिल्थेरा में होम क्वारंटीन किये गये थे। इस तरह यदि देखा जाए तो वास्तव में कोरोना बीमारी २० मई को ही गुजरात से नरसिंहपुर जिले में भी प्रवेश कर गई थी। संतोष की बात यह रही कि प्रशासनिक सजगता के चलते कोरोना संक्रमित को तीन दिन में ही पकड़ लिया गया।
——————
२४ मई को करेली में मिला दूसरा मरीज
जिले में दूसरा कोरोना केस २४ मई को करेली के आम्बेडकर वार्ड में मिला। यहां 33 वर्षीय व्यक्ति जो 19 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुम्बई से जबलपुर आया था वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जबलपुर से प्रशासन द्वारा उसे बस से करेली भेजा गया था। करेली अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उसे संस्थागत क्वारंटीन किया गया था। यह व्यक्ति श्रमिक स्पेशल ट्रेन मे बोरिवली मुम्बई से पीछे से पांचवें-छठे नम्बर के डिब्बे में 56 नम्बर की सीट पर बैठकर आया था। जबलपुर से जिस बस से आया था वह बस जबलपुर से सुबह लगभग 10.30 बजे भोपाल के लिये रवाना हुई थी, बस में पिपरिया होशंगाबाद और भोपाल के तीन चार अन्य लोग भी सवार थे।
————
२५ मई को तेंदूखेड़ा में मिले तीन और मरीज
२५ मई को तेंदूखेड़ा के ग्राम बिलथारी के तीन और व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाये गये, ये तीनों महिलाएं थीं जिनमें से एक पहले कोरोना पाजिटिव की 25 वर्षीय पत्नी, दूसरी अहमदाबाद से पहले कोरोना पाजिटिव व्यक्ति के साथ आई 28 वर्षीय महिला और तीसरी पहले कोरोना पाजिटिव की 12 वर्षीय पड़ोसी लड़की थी।
————————–
२६ मई को फिर मिले तीन मरीज
२६ मई को ग्राम बिल्थारी के पहले कोरोना पाजिटिव के साथ अहमदाबाद से आये तीन व्यक्ति और कोरोना पाजिटिव पाये गये । इनमें से एक पुरुष व एक महिला ईश्वरपुर और एक व्यक्ति नादिया निवासी थे। उल्लेखनीय है कि ईश्वरपुर और नादिया को इससे पहले ही कन्टेन्मेंट एरिया घोषित किया जा चुका था। २६ मई तक जिले में कोरोना पाजिटिव की कुल संख्या अब 8 हो गई थी। ये आठों बाहर से आये थे जिनमें से ७ गुजरात से और १ महाराष्ट्र से आया था। गौरतलब है कि ग्राम बिलथारी, ईश्वरपुर, नादिया आदि ग्रामों में गुजरात से आने वाले व्यक्तियों की संख्या 40 के आसपास थी। जिसके कारण प्रशासन ने यह अनुमान लगाया था कि ये और इनके परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित हो सकते हैं।
—————-
२८ मई को मिला एक मरीज
२८ मई को 42 व्यक्तित्वों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें हैदराबाद से आये हुये सुभाष वार्ड करेली निवासी व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटव आई जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या ९ हो गई।
———-
29 मई को ६६ साल की महिला कोरोना संक्रमित मिली
२९ मई को 23 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिममें ग्राम बिल्थारी तहसील तेंदूखेडा के पहले कोरोना पाजिटिव व्यक्ति के परिवार की 66 वर्षीय महिला कोरोना पाजिटिव पाई गई। जिले में कोरोना पाजिटिव की संख्या 10 हो गई।
——————–
31 मई को एक और मरीज मिला
३१ मई को 22 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिमसें 21 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव और एक की पाजिटिव आई पाजिटिव व्यक्ति ग्राम नगवारा विकासखंड गोटेगांव का निवासी था जो 18 मई को विक्रोली मुम्बई से गोटेगांव आया था।
——————
1 जून को मिला एक और मरीज
१ जून को ग्राम नगवारा तहसील गोटगांव के एक ओर व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई। उक्त व्यक्ति भरूच गुजरात से आया था जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 12 हो गई ।
—————-
3 जून को मिले ३ मरीज
३ जून को 36 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 33 की रिपोर्ट निगेटिव और 3 की पाजिटिव आई। भरूच गुजरात से ग्राम नगवारा गोटेगांव आये हुये कोरोना पाजिटिव व्यक्ति के परिवार की तीन महिलायें कोरोना पाजिटव पाई गईं । जिले में कुल कोरोना पाजिटिव की संख्या 15 हो गई जिनमें एक्टिव केस 13 थे जबकि ३ जून तक
ग्राम नगवारा में कोरोना पाजिटिव की कुल संख्या 5 हो गई थी।
——————–
4 जून को मिले २ मरीज
४ जून को 84 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई , जिसमें 82 की रिपोर्ट निगेटिव और 2 की पाजिटिव आई । इनमें
कन्टेनमेंट एरिया बिल्थारी में प्रथम कोरोना पाजिटिव व्यक्ति के परिवार की एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई । इसके अलावा भोपाल से गाडरवारा आये संस्थागत क्वारंटीन किए गए एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाई गई। जिसके बाद ४ जून तक जिले में कुल कोरोना पाजिटिव की संख्या 17 हो गई जबकि एक्टिव केस 15 थे।
—————
12 जून को मिला एक और मरीज
१२ जून को 57 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई, 56 की रिपोर्ट निगेटिव और 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई।
अहमदाबाद से नरसिंहपुर आये संस्थागत क्वारंटीन कंदेली निवासी एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया।
१२ जून तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 19 थी जबकि एक्टिव केस 10 थे।
————————–
19 जून को मिले ४ मरीज
१९ जून को 27 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई , 23 की रिपोर्ट निगेटिव और 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई । गाडरवारा के शहीद भगत सिंह वार्ड निवासी 4 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाये गये । उक्त चारों व्यक्ति एक ही परिवार के थे। १९ जून तक जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 26 हो गई। तेंदूखेड़ा कॉविड केयर सेंटर से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया ।एक्टिव केस की संख्या 9 थी।
—————
21 जून को मिला १ मरीज
२१ जून को 8 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई , 7 की रिपोर्ट निगेटिव और 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई।
गाडरवारा के शहीद भगत सिंह वार्ड निवासी 1 व्यक्ति को कोरोना पाजिटिव पाया गया। जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 27 हो गई जबकि एक्टिव केस की संख्या 10 थी।
———————-
22 जून को मिले ४ मरीज
२२ जून को 6 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई, 4 की रिपोर्ट निगेटिव और 2 व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई ।
गाडरवारा के शास्त्री वार्ड निवासी 1 व्यक्ति को कोरोना पाजिटिव और गायत्री नगर निवासी 1 व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 29 हो गई।
———————
23 जून को मिला १ मरीज
२३ जून को 3 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई , 2 की रिपोर्ट निगेटिव और 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई ।
गाडरवारा के ग्राम मडग़ुला निवासी 1 व्यक्ति को कोरोना पाजिटिव पाया गया। उक्त व्यक्ति 19 जून को मुंबई से मडग़ुला आया था। कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 30 हो गई ।
————————–
1 जुलाई को मिला एक मरीज
१ जुलाई को 3 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई दो नेगेटिव और एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। पॉजिटिव आया व्यक्ति महाजनी वार्ड निवासी था जो कुछ दिनों से सर्दी ज़ुकाम से बीमार था और जिला योजना कार्यालय में कार्यरत था व लगभग एक माह से अवकाश पर था।
———————-
९ जुलाई को मिला एक मरीज
९ जुलाई को 3 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें दो निगेटिव व एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
उक्त व्यक्ति सुभाष वार्ड करेली निवासी था जो सर्दी जुकाम से पीडि़त था।
—————————-
१३ जुलाई को मिले २ मरीज
13 जुलाई 6 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 4 निगेटिव व दो व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए इनमें से
एक व्यक्ति नरसिंह वार्ड करेली निवासी है और एक व्यक्ति श्रीधाम कॉलोनी सुभाष वार्ड करेली निवासी था। १३ जुलाई तक जिले में कुल एक्टिव केस 9 थे।
————————
16 जुलाई को मिले १६ मरीज
१६ जुलाई को दोपहर में 15 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 10 निगेटिव व 5 व्यक्ति पॉजिटिव पाये गए इनमें से ३ व्यक्ति अवंति नगर ग्राम पंचायत डिडवारा निवासी व एक व्यक्ति करकबेल निवासी व एक अन्य व्यक्ति खापा नरसिंहपुर निवासी था। शाम को 112 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 101 निगेटिव व 11 पॉजिटिव पाए गए। इनमें से तीन व्यक्ति पलोहा छोटा करेली निवासी, दो व्यक्ति सदर कॉलोनी नरसिंहपुर निवासी ,एक व्यक्ति बेलापुरकर वार्ड नरसिंहपुर निवासी, एक व्यक्ति करकबेल निवासी, एक व्यक्ति मल्लाह पिपरिया निवासी, एक व्यक्ति परसवाडा निवासी, एक व्यक्ति गुंदरई थाना ठेमी निवासी,एक व्यक्ति गुड़ बाज़ार चौराहा सालीचौका निवासी था १६ जुलाई तक जिले में कुल एक्टिव केस अब 25 थे।
—————————–
17 जुलाई को मिले १८ मरीज
१७ जुलाई को 67 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 49 निगेटिव व 18 पॉजिटिव पाए गए। इनमें से
दो व्यक्ति तिलक वार्ड नरसिंहपुर निवासी, एक व्यक्ति बेलापुरकर वार्ड नरसिंहपुर निवासी, एक व्यक्ति सिविल लाइंस नरसिंहपुर निवासी, एक व्यक्ति सिमरिया निवासी, एक व्यक्ति भाटिया टोला नरसिंहपुर निवासी, एक व्यक्ति मगरधा निवासी,एक व्यक्ति विपतपुरा निवासी,एक व्यक्ति नकटुआ निवासी, दो व्यक्ति राजेन्द्र वार्ड नरसिंहपुर निवासी,एक व्यक्ति हरदोल वार्ड गोटेगावं निवासी, चार व्यक्ति जोतखेड़ा नरसिंहपुर निवासी, एक व्यक्ति डोंगरगांव निवासी, एक व्यक्ति बंधी नरसिंहपुर निवासी था। १७ जुलाई तक जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या अब 43 थी।
————————
18 जुलाई को मिले १२ मरीज
१८ जुलाई को 132 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 120 निगेटिव व 12 पॉजिटिव पाए गए इनमें से, 1 व्यक्ति सिंहपुर नरसिंहपुर निवासी, 1 व्यक्ति स्टेशन रोड करकबेल निवासी 2 व्यक्ति लोहारी करकबेल निवासी व 8 व्यक्ति गुड़ बाजार चौराहा सालीचौका निवासी थे।
—————
19 जुलाई को मिले ८ मरीज
१९ जुलाई को 164 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 156 निगेटिव व 8 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 1 व्यक्ति आज़ाद वार्ड नरसिंहपुर निवासी, 3 व्यक्ति शास्त्री वार्ड नरसिंहपुर निवासी, 1 व्यक्ति चिचली गाडरवारा निवासी,2 व्यक्ति खापा नरसिंहपुर निवासी,1 व्यक्ति परसवाडा गोटेगांव निवासी था।
————————
20 जुलाई को मिले ७ मरीज
२० जुलाई को 7 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हई जिसमें 3 निगेटिव व ४ चार व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई।
इनमें से 2 व्यक्ति स्टेशन रोड करकबेल निवासी,1 व्यक्ति किसानी वार्ड नरसिंहपुर निवासी,1 व्यक्ति लुहारी करकबेल निवासी था। अब एक्टिव केस की संख्या 63 थी।
——————
21 जुलाई को मिले ७ मरीज
135 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 128 निगेटिव व 7 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई। इनमें से
1 व्यक्ति करकबेल निवासी,1 व्यक्ति कामथ वार्ड नरसिंहपुर निवासी,1 व्यक्ति निरंजन वार्ड करेली निवासी ,1 व्यक्ति गाडरवारा निवासी, 1 व्यक्ति तेंदुखेड़ा निवासी, 1 व्यक्ति वार्ड नम्बर 4 सालीचौका निवासी,1 व्यक्ति बिलगुआ निवासी था कुल एक्टिव केस की संख्या अब 70 थी।
—————————
22 जुलाई को मिले ७ मरीज
99 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 92 निगेटिव,7 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई। इनमें से 1 व्यक्ति स्टेशनगंज नरसिंहपुर निवासी,1 व्यक्ति विपतपुरा नरसिंहपुर निवासी,1 व्यक्ति जेल लाइन नरसिंहपुर निवासी, 1 व्यक्ति नयागांव चावरपाठा निवासी, 1 व्यक्ति शास्त्री वार्ड नरसिंहपुर निवासी, 1 व्यक्ति धनारे कॉलोनी गली नम्बर 6 निवासी,1 व्यक्ति राम वार्ड नरसिंहपुर निवासी था।
———————-
23 जुलाई को मिला १ मरीज
9 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 1 निगेटिव व 8 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई। इनमें1 व्यक्ति करकबेल बस्ती निवासी,3 व्यक्ति बौछार करकबेल निवासी,2 व्यक्ति तेंदुखेड़ा निवासी, 2 व्यक्ति परसवाड़ा गोटेगावं निवासी
कुल एक्टिव केस की संख्या 80 थी।
————————
24 जुलाई को मिले ५ मरीज
47 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 42 निगेटिव व 5 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई इनमें से 1 व्यक्ति बमहनी करकबेल निवासी,2 व्यक्ति धुबघट नरसिंहपूर निवासी,1 व्यक्ति आनंद नगर कॉलोनी नरसिंहपूर निवासी
1 व्यक्ति स्टेशन रोड करकबेल निवासी था।
———————
25 जुलाई को मिले ८ मरीज
88 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 80 निगेटिव, 8 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई। इनमें से
2 व्यक्ति सिमरिया निवासी,6 व्यक्ति स्टेशन रोड करकबेल निवासी थे।
————————
26 जुलाई को मिले ८ मरीज
143 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 135 निगेटिव व 8 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई जिसमें
6 व्यक्ति विपतपुरा निवासी,1 व्यक्ति खैरीनाका निवासी, 1 व्यक्ति बंधी निवासी थे।
—————–
28 जुलाई को मिले ३ मरीज
सुबह 24 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 1 व्यक्ति नेहरू वार्ड नरसिंहपुर की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त
हुई। दोपहर में 67 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 1 व्यक्ति निरंजन वार्ड करेली की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त
हुई शाम को 74 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 1 व्यक्ति तेंदुखेड़ा निवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई।
—————-
29 जुलाई को मिले २२ मरीज
सुबह 31 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 16 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई। इनमें 6 व्यक्ति स्टेशन रोड करकबेल निवासी,5 व्यक्ति करकबेल बस्ती निवासी, 5 व्यक्ति तेंदुखेड़ा निवासी थे। फिर 39 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 1 व्यक्ति करकबेल बस्ती निवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
—————————–
1 अगस्त को मिले १४ मरीज
पहले 29 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 5 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसमें 1 व्यक्ति धुबघट निवासी,1 व्यक्ति एमपीईबी कॉलोनी राजीव वार्ड गाडरवारा,1 व्यक्ति किसानी वार्ड नरसिंहपुर निवासी,1 व्यक्ति इंदिरा वार्ड नर्मदा कॉलोनी गाडरवारा निवासी 1 व्यक्ति बारहबड़ा चीचली निवासी कोरोना संक्रमित मिला।
फिर 24 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई इनमें से 1 व्यक्ति विपतपुरा निवासी,1 व्यक्ति बोस वार्ड गोटेगांव निवासी,1 व्यक्ति अजाद वार्ड गोटेगांव निवासी,1 व्यक्ति रुद्र वार्ड गोटेगांव निवासी
1 व्यक्ति भगत सिंह वार्ड गोटगांव निवासी,1 व्यक्ति तिगरा अटरिया, गोटेगांव निवासी था। तीसरी रिपोर्ट 19 व्यक्तियों की प्राप्त हुई 17 निगेटिव,दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई, इनमें 1 व्यक्ति राकई निवासी,1 व्यक्ति संजय वार्ड नरसिंहपुर निवासी था।
—————————-
1 अगस्त को मिला एक मरीज
1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई जो शास्त्री वार्ड गाडरवारा निवासी था।
—————————–
2 अगस्त को मिले चार मरीज
11 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त जिसमें, 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई इनमें, 1 व्यक्ति सिमरिया नरसिंहपुर निवासी,1 व्यक्ति बजरंग वार्ड गोटेगांव निवासी,1 व्यक्ति खैरवा तेंदूखेड़ा निवासी,1 व्यक्ति हनुमान वार्ड गाडरवारा निवासी था।
——————-
3 अगस्त को मिले १२ मरीज
पहले 83 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त जिसमें 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली उक्त दोनों राम वार्ड करेली निवासी थे। फिर 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई दोनों शास्त्री वार्ड गाडरवारा निवासी थे। फिर 22 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 8 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव हुई उक्त सभी पॉजिटिव व्यक्ति करकबेल गोटेगांव निवासी थे।
——————
4 अगस्त को मिले १२ मरीज
पहले 12 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें तेंदूखेड़ा निवासी
2 व्यक्ति पॉजीटिव पाए गए फिर 20 व्यक्तियों की रिपोर्ट मिली जिसमें 10 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई जिनमें से 5 व्यक्ति बोस वार्ड गोटेगाँव निवासी, 1 व्यक्ति हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नरसिंहपुर निवासी,1 व्यक्ति खैरीनाका निवासी,2 व्यक्ति लक्ष्मीनारायण वार्ड करेली निवासी, 1 व्यक्ति रांकई निवासी था।
———-
5 अगस्त को मिले ५ मरीज
पहले 32 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजि़टिव मिली उक्त दोनों व्यक्ति संजय वार्ड नरसिंहपुर निवासी थे। फिर 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 1 पॉजिटिव व्यक्ति मिला जो धुबघट निवासी था। फिर 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई। उक्त दोनों व्यक्ति शास्त्री वार्ड गाडरवारा निवासी थे।
————-
6 अगस्त को मिले ४ मरीज
4 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई इनमें से 2 व्यक्ति शास्त्री वार्ड गाडरवारा निवासी एवं 2 व्यक्ति एमपीईबी कॉलोनी गाडरवारा निवासी थे।
———————————
7 अगस्त को मिले १७ मरीज
पहले 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई जिनमें से १ व्यक्ति शिवाजी वार्ड गाडरवारा निवासी, 1 व्यक्ति एमपीईबी कॉलोनी गाडरवारा निवासी था। फिर 6 पॉजिटिव मरीज मिले जिनमें से 1 बेलापुरकर वार्ड नरसिंहपुर,1 मुशरान वार्ड नरसिंहपुर, 1 हनुमान वार्ड गाडरवारा,1 महाकोशल शुगर मिल मैन गेट निवासी था,1 सुभाष वार्ड करेली,1 पिपरिया बरोदिया करेली निवासी था। फिर 93 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें से 9 पॉजि़टिव व्यक्ति मिल। इनमें से 3 व्यक्ति लक्ष्मी नारायण वार्ड करेली निवासी,1 व्यक्ति हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी नरसिंहपुर,1 व्यक्ति बोस वार्ड गोटेगांव,1 व्यक्ति जयप्रकाश वार्ड करेली
1 व्यक्ति राधा वल्लभ वार्ड करेली,1 व्यक्ति निजोरे तेंदुखेड़ा निवासी,1 व्यक्ति थाना गोटेगांव निवासी था।
—————–
इनका कहना है
जिले में कोरोना संक्रमितों की वास्तविक संख्या अभी भी सामने नहीं आ रही है क्योंकि काफी कम संख्या में कोरोना के टेस्ट किए जा रहे हैं। यदि टेस्ट की संख्या बढ़ा दी जाए तो यहां हजारों की संख्या में मरीज सामने आ सकते हैं।
डॉ.संजीव चांदोरकर, हृदय रोग विशेषज्ञ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो