scriptनरसिंहपुर में कोरोना विस्फोट, एक दिन में मिले 73 मरीज | Corona explosion in Narsinghpur, .3 patients found in one day | Patrika News

नरसिंहपुर में कोरोना विस्फोट, एक दिन में मिले 73 मरीज

locationनरसिंहपुरPublished: Sep 08, 2020 09:04:21 pm

Submitted by:

ajay khare

डॉक्टरों के मुताबिक वायरल संक्रमण की दृष्टि से संवेदनशील माने जाने वाले सितंबर माह यहां के लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रहा है। पहले सप्ताह में जहां 200 से ज्यादा मरीज सामने आए तो सोमवार की देर रात आई आखिरी रिपोर्ट में यहां मरीजों का आंकड़ा 73 पर पहुंच गया।

Corona Test

Corona Test

नरसिंहपुर. डॉक्टरों के मुताबिक वायरल संक्रमण की दृष्टि से संवेदनशील माने जाने वाले सितंबर माह यहां के लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रहा है। पहले सप्ताह में जहां २०० से ज्यादा मरीज सामने आए तो सोमवार की देर रात आई आखिरी रिपोर्ट में यहां मरीजों का आंकड़ा ७३ पर पहुंच गया। ७ सितंबर को एक दिन में अभी तक सबसे ज्यादा मरीज मिलने का यह रिकार्ड है। इससे पहले एक दिन में ४१ मरीज मिले थे। प्रशासन को आखिरी रिपोर्ट रात सोमवार की रात ११.५० पर मिली जिसे मंगलवार सुबह जारी किया। आखिरी रिपोर्ट में ३१ लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी जबकि इससे पहले तीन अलग अलग रिपोर्ट में क्रमश: ४, १४ और २४ मरीज मिले थे। देर रात तीसरी रिपोर्ट में जो ३१ लोग पॉजिटिव मिले उनमें से 1 व्यक्ति गांधी वार्ड नरसिंहपुर निवासी, 1 व्यक्ति रानी अवंती बाई वार्ड नरसिंहपुर निवासी,2 व्यक्ति राजीव वार्ड नरसिंहपुर निवासी,1 व्यक्ति निरंजन वार्ड नरसिंहपुर निवासी ,1 व्यक्ति यादव कॉलोनी नरसिंहपुर निवासी ,1 व्यक्ति सुभाष वार्ड नरसिंहपुर निवासी,1 व्यक्ति किसानी वार्ड नरसिंहपुर निवासी,1 व्यक्ति गुंदरई गोटेगांव निवासी,1 व्यक्ति तिलक वार्ड नरसिंहपुर निवासी,2 व्यक्ति मुशरान वार्ड नरसिंहपुर निवासी,1 शुभ नगर नरसिंहपुर निवासी,1 व्यक्ति महाजनी वार्ड नरसिंहपुर निवासी,1 व्यक्ति सेंट्रल जेल नरसिंहपुर,1 व्यक्ति सिविल लाइन नरसिंहपुर निवासी,2 व्यक्ति शंकराचार्य वार्ड नरसिंहपुर निवासी,2 व्यक्ति विपतपुरा नरसिंहपुर निवासी,1 व्यक्ति बेलापुरकर वार्ड नरसिंहपुर निवासी,1 व्यक्ति तेंदुखेड़ा निवासी,1 व्यक्ति सिंगपुर बड़ा निवासी,1 व्यक्ति पांजरा मुंगवानी निवासी,1 व्यक्ति शास्त्री वार्ड नरसिंहपुर निवासी,1 व्यक्ति संजय वार्ड नरसिंहपुर निवासी,1 व्यक्ति मोहद करेली निवासी,1 व्यक्ति आमगांव बड़ा करेली निवासी,1 व्यक्ति शास्त्री वार्ड करेली निवासी ,1 व्यक्ति करहैया चावारपाठा निवासी है। इसके अलावा मंगलवार को 37 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जो सभी निगेटिव पाए गए।
——————–

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो