scriptनरसिंहपुर में कोरोना का कहर गुरुवार को 13 कोरोना संदिग्धों की मौत | Corona havoc in Narsinghpur, 13 corona suspects died on Thursday | Patrika News

नरसिंहपुर में कोरोना का कहर गुरुवार को 13 कोरोना संदिग्धों की मौत

locationनरसिंहपुरPublished: Apr 15, 2021 10:46:18 pm

Submitted by:

ajay khare

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों और संदिग्ध कोरोना मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। रोजाना दर्जन भर मौतें हो रही हैं। गुरुवार को नरसिंहपुर, गाडरवारा में 13 कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौतें दर्ज की गईं हैं

1401nsp15.png

covid death

नरसिंहपुर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों और संदिग्ध कोरोना मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। रोजाना दर्जन भर मौतें हो रही हैं। गुरुवार को नरसिंहपुर, गाडरवारा में 13 कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौतें दर्ज की गईं हैं। नगरपालिका का विशेष शांति वाहन मुक्तिधाम के चक्कर लगाता रहा। जानकारी के अनुसार 15 अप्रेल को जिला अस्पताल में 11 लोगों की मौत हुई थी। सुबह 11 बजे से शुरू हुआ दाह संस्कार का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। गाडरवारा में भी दो लोगों की मौत हुई है। इनमें से एक मौत उस यादव परिवार से संबंधित है जिसके तीन भाई एक रात में ही चल बसे थे। गुरुवार को उनके पिता ने भी दम तोड़ दिया। इसके अलावा समाजसेवी जैन परिवार में भी एक मौत हुई है।
जिला अस्पताल में अनावश्यक हस्तक्षेप पर होगी धारा 188 की कार्रवाई
नरसिंहपुर. जिला अस्पताल के कोविड संक्रमित और संदिग्ध वार्ड में पिछले कई दिनों से मरीजों के परिजनों द्वारा अनावश्यक हस्तक्षेप किया जा रहा था। इसकी लगातार शिकायतों पर कलेक्टर वेदप्रकाश ने वार्डों में हस्तक्षेप करने वालों के खिलाफ धारा 188 की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
——————————–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो