scriptसेंट मेरी कान्वेंट स्कूल में परीक्षा देंगे कोरोना संक्रमित परीक्षार्थी, पीपीई किट में ड्यूटी करेंगे कर्मचारी | Corona infected candidates will take the exam in St Mary's Convent Sch | Patrika News
नरसिंहपुर

सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल में परीक्षा देंगे कोरोना संक्रमित परीक्षार्थी, पीपीई किट में ड्यूटी करेंगे कर्मचारी

आज 12 केंद्रों पर ४ हजार से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे मप्र राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा

नरसिंहपुरJul 24, 2021 / 09:10 pm

ajay khare

2501nsp9.jpg

narsinghpur

नरसिंहपुर. मप्र राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज जिला मुख्यालय पर बनाए गए 12 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिसमें करीब 4 हजार 633 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो चरणों में होगी । पहले चरण में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरे चरण में दोपहर सवा 2 बजे से शाम सवा 4 बजे परीक्षा होगी। शनिवार को एडीएम मनोज ठाकुर ने अधिकारियों के साथ सभी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रशासन ने कोरोना संक्रमित ६० परीक्षार्थियों के लिए सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल में व्यवस्था की है जहां पर सभी अधिकारी कर्मचारी पीपीई किट में अपनी ड्यूटी करेंगे जिनमें स्वास्थ्य विभाग का अमला भी शामिल रहेगा। एडीएम ठाकुर ने बताया है कि केंद्रवार परीक्षार्थियों की संख्या निर्धारित की गई है। सभी केंद्रों पर सैनिटाइजर, मास्क आदि सुविधाओं के साथ स्वास्थ्य अमला भी तैनात रहेगा। आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा के लिए उडऩदस्ता दल गठित किया गया है। उडऩदस्ता दल परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण कर सतत निगरानी बनाए। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के लिए एडीएम राधेश्याम बघेल को कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त उडऩदस्ता दल के साथ एक पुलिस आरक्षक एवं दो वीडियोग्राफर साथ में रहेंगे।
किस केंद्र में कितने परीक्षार्थी
शासकीय नेहरू उमा शाला में 350, श्याम सुंदर नारायण मुशरान एमआईएमटी महाविद्यालय में 600, चाणक्य विद्यापीठ हासे स्कूल में 600, नरसिंह पब्लिक हासे में 350, शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में 250, शासकीय श्याम सुंदर नारायण मुशरान महिला महाविद्यालय में 250, शास.् सरलादेवी मानसाता कन्या हासे स्कूल में 250, सरस्वती हासे स्कूल में 450, शास. महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हासे स्कूल में 250, शासकीय उत्कृष्ट हासे स्कूल में 600, शासकीय पीजी कॉलेज इतवारा बाजार में 623 और सेंट मेरिज कांवेंट स्कूल नरसिंहपुर में 60 परीक्षार्थियों के लिए बैठक व्यवस्था की गई है।

Home / Narsinghpur / सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल में परीक्षा देंगे कोरोना संक्रमित परीक्षार्थी, पीपीई किट में ड्यूटी करेंगे कर्मचारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो