script

311 व्यक्तियों की कोरोना जांच में 2 मिले संक्रमित

locationनरसिंहपुरPublished: Aug 14, 2020 08:14:32 pm

Submitted by:

ajay khare

शुक्रवार को 311 लोगों की कोरोना जांच प्राप्त हुई जिसमें से दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से 1 व्यक्ति लक्ष्मी नारायण वार्ड करेली निवासी और 1 व्यक्ति बेलापुरकर वार्ड नरसिंहपुर निवासी है। दोनों मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है।

नरसिंहपुर. शुक्रवार को 311 लोगों की कोरोना जांच प्राप्त हुई जिसमें से दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से 1 व्यक्ति लक्ष्मी नारायण वार्ड करेली निवासी और 1 व्यक्ति बेलापुरकर वार्ड नरसिंहपुर निवासी है। दोनों मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है।
कोविड 19 के 8213 सेंपल लिए, 7126 सेंपल निगेटिव
जिले में 13 अगस्त तक कोविड. 19 के कुल 8213 सेम्पल लिये गये। इन सेंपल की जांच के बाद 261 सेंपल पॉजीटिव, 7126 नेगेटिव पाए गए जबकि 189 रिजेक्ट हुए और 634 सेंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 263 सेंपल पॉजिटिव पाये गये, जबकि कोरोना के 211 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और दो व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। इस तरह अब जिले में कोरोना पॉजिटिव के 50 एक्टिव केस हैं।
स्वस्थ होने पर 9 और कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए डिस्चार्ज
सफल इलाज के बाद जिले में 14 अगस्त को जिले में कोविड केयर सेंटरों से 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज डिस्चार्ज किये गये। इनमें से 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज जिला अस्पताल डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर नरसिंहपुर से और 4 मरीज कोविड केयर सेंटर करेली से डिस्चार्ज हुये। इस मौके पर डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने स्वस्थ हुये मरीजों को शुभकामनायें देकर उनके घर के लिए विदा किया।

ट्रेंडिंग वीडियो