नरसिंहपुर

गलियों और सार्वजनिक नलों पर फैल रही गंदगी से ग्रामीणों पर मंडरा रहा संक्रमण का खतरा

गलियों और सार्वजनिक नलों पर फैल रही गंदगी से ग्रामीणों पर मंडरा रहा संक्रमण का खतरा

नरसिंहपुरJun 04, 2019 / 02:32 pm

Amit Sharma

Danger on the streets and public taps spreading on the villagers threatens infection

गलियों और सार्वजनिक नलों पर फैल रही गंदगी से ग्रामीणों पर मंडरा रहा संक्रमण का खतरा
टिकटोली गांव की सफाई व्यवस्था चरमराई
नरसिंहपुर/करपगांव-जनपद पंचायत चीचली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टिकटोली में गांव के अंदर सड़कों पर फैले हुए कीचड़ के चलते ग्राम वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां गांव में जहां एक ओर सड़कें कीचड़ से सराबोर बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर गांव के सार्वजनिक नलों के चारों ओर भी गंदगी का आलम पसरा है। जिसके चलते गांव बीमारियां फैलने की संभावना बन रही है। वहीं दूसरी ओर गांव की ऐसी स्थिति स्वच्छता अभियान को भी ग्रहण लगाने से नहीं चूक पा रही है। यहां रहवासी इलाकों में चंहुओर गंदगी का साम्राज्य फैला हूआ है । गांव के लगभग हर रास्तों तक हर जगह गंदगी ने अपने पैर पसारे हुए हैं। यहां के नागरिकों को कहना है कि शायद ही कोई ऐंसा वार्ड हो जंहा गंदगी ना हो, कहीं रोड पर पानी, तो कहीं कचरे के ढेर स्पष्ठ देखे जा सकते हैं। ग्राम के वरिष्ठ औंकार सिंह कौरव कहते है इस रास्ते से गांव के लोग रोजाना आवाजाही करते हैं लेकिन कीचड़ होने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी तरह ग्राम की बुर्जग महिला सुशीला यहां लगे हुए सार्वजनिक हेंडपंप के चारो ओर फ ैली गंदगी को लेकर शिकायत करते हुए कहती है कि उन्हें यहां से रोजाना पीने का पानी ले जाना पड़ता है कई बार कीचड़ के कारण पानी के खराब होने का खतरा बना रहता है। ग्राम की इस गंभीर समस्या को लेकर ग्रामवासियों ने पंचायत प्रबंधन से वृहद स्तर पर अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने की मांग की है।
इनका कहना है-
गांव में सफाई व्यवस्था के लिए पंचायत स्तर पर एक सफाई कर्मी है जो गांव की सफाई करता है,जहां तक नालियों के निर्माण की समस्या है तो अभी पंचायत में इस तरह का कोई प्रस्ताव नही आया है। यदि प्रस्ताव आता है तो इस दिशा में समुचित कार्रवाई करते हुए नालियों का निर्माण कराया जायेगा।
संतोष मेहरा पंचायत सचिव करपगांव

Home / Narsinghpur / गलियों और सार्वजनिक नलों पर फैल रही गंदगी से ग्रामीणों पर मंडरा रहा संक्रमण का खतरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.