नरसिंहपुर

बंपर आवक के चलते उर्पाजन में आड़े आ रही जगह की कमी

बंपर आवक के चलते उर्पाजन में आड़े आ रही जगह की कमी

नरसिंहपुरMay 21, 2019 / 02:49 pm

Amit Sharma

Deficit due to the bumper inadequate place

बंपर आवक के चलते उर्पाजन में आड़े आ रही जगह की कमी
सोसायटी बाउंड्री से लेकर बाहर सड़क तक पहुंच रही ट्रेक्टरों की कतारें
आमगांव बड़ा- इन दिनों जोरों से चल रहे गेंहूं उपार्जन के चलते आमगांव सहकारी समिति बने खरीद केंद्र में बंपर आवक के चलते परिसर में जगह की समस्या आड़े आने लगी है। जिसके चलते गेंहूं लेकर पहुंच रही ट्रालियों सोसायटी बाउंड्री के अंदर एवं सड़क पर लंबी लंबी लाइन लगी हुई है और ट्रैक्टर में बैलगाड़ी में भरकर किसान गेंहूं बेचने के इंतजार में 2 दिन से खड़े हैं। वहीं दूसरी ओर केंद्र पर किसानों के लिए पानी का समुचित इंतजाम न होने के कारण इधर उधर भटकना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि खरीद केंद्र में तुलाई का काम बेहद धीरे चल रहा है इस कारण से उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर केंद्र के ठेकेदार भगवान ठाकुर का कहना है कि आवक बढऩे के कारण हम्मालों की कमी आ गई है। फिलहाल केंद्र पर जितने हम्माल मौजूद है उनके द्वारा तुलाई से लेकर सिलाई और लोडिंग कार्य कराया जा रहा है। यह कार्य सुबह ७ बजे से रात को १० बजे तक होता है। हम्मालों की टोली को बाहर से बुलवाया गया है लेकिन वे अभी तक नही पहुंचे हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.