scriptपलोहा में विद्यालय के सुचारू संचालन की मांग | Demands for smooth conduct of school in Paloha | Patrika News

पलोहा में विद्यालय के सुचारू संचालन की मांग

locationनरसिंहपुरPublished: Dec 26, 2018 02:11:53 pm

Submitted by:

ajay khare

ग्राम पलोहा के पालकों ने आरोप लगाया है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में काफ ी समय से अनियमितायें बरती जा रही हैं। जिसमें विद्यालय का निर्धारित समय से न लगना, समय पूर्व छुट्टी होना, छात्रों का निर्धारित पाठ्यक्रम पूर्ण न होने पर छात्रों के पालकों ने चिंता जाहिर की है।

school

school

पलोहाबड़ा -गाडरवारा। ग्राम पलोहा के पालकों ने आरोप लगाया है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में काफ ी समय से अनियमितायें बरती जा रही हैं। जिसमें विद्यालय का निर्धारित समय से न लगना, समय पूर्व छुट्टी होना, छात्रों का निर्धारित पाठ्यक्रम पूर्ण न होने पर छात्रों के पालकों ने चिंता जाहिर की है। पहले इस सत्र में सभी कर्मचारी चुनाव के चलते संस्थाओं में अनुपस्थित रहे। जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ है। वहीं अब बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां पास होने से छात्र अपने शिक्षण को लेकर परेशान हैं। गत वर्ष पढ़ाई न होने का खमियाजा छात्र खराब रिजल्ट के रूप में उठा चुके हैं। गत वर्ष का परीक्षा परिणाम न्यून होने के बावजूद भी शासन स्तर से कार्रवाई न होने से अनियमितताएं आज भी जारी हैं। बताया गया है कि स्कूल में खेलकूद की गतिविधियां भी नहीं कराई गई हंै। ग्राम के पालकों ने मुख्यमंत्री, आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय, जिलाधीश, जिला शिक्षा अधिकारी से विद्यालय की अनियमिताओं में सुधार एवं जांच कर कार्रवाई की मांग की है। विद्यालय का निर्धारित समय से न लगना, समय पूर्व छुट्टी होना, छात्रों का निर्धारित पाठ्यक्रम पूर्ण न होने पर छात्रों के पालकों ने चिंता जाहिर की है। पहले इस सत्र में सभी कर्मचारी चुनाव के चलते संस्थाओं में अनुपस्थित रहे। जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ है। वहीं अब बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां पास होने से छात्र अपने शिक्षण को लेकर परेशान हैं। गत वर्ष पढ़ाई न होने का खमियाजा छात्र खराब रिजल्ट के रूप में उठा चुके हैं। गत वर्ष का परीक्षा परिणाम न्यून होने के बावजूद भी शासन स्तर से कार्रवाई न होने से अनियमितताएं आज भी जारी हैं। बताया गया है कि स्कूल में खेलकूद की गतिविधियां भी नहीं कराई गई हंै। ग्राम के पालकों ने मुख्यमंत्री, आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय, जिलाधीश, जिला शिक्षा अधिकारी से विद्यालय की अनियमिताओं में सुधार एवं जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो