scriptसुगर मिल के बाहर किसानों ने किया प्रदर्शन | demonstration against sugar mill | Patrika News

सुगर मिल के बाहर किसानों ने किया प्रदर्शन

locationनरसिंहपुरPublished: Jan 04, 2019 08:24:30 pm

Submitted by:

ajay khare

किसान संघर्ष समिति ने कौडिय़ा शक्ति शुगर मिल के सामने आमसभा की

big politics in sugar cane purchasing in narsinghpur

sugar mill

नरसिंहपुर। सुगर रिकवरी के आधार पर गन्ने का मूल्य तय करने की मांग को लेकर किसान संघर्ष समिति ने कौडिय़ा शक्ति शुगर मिल के सामने आमसभा की और 325 रुपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान की मांग की। सभा को संबोधित करते हुए समिति के नेता विनायक परिहार ने कहा कि हम मध्य प्रदेश के 50 से भी ऊपर गन्ना उत्पादन करने वाले जिले के किसान हैं और हम सुगर मिल माफियाओं का शिकार हो रहे हैं । मिल माफिया आये दिन स्वयं का कानून बनाकर हम पर लाद रहे हैं । 14 दिन में भुगतान व अन्य बातों को लेकर किसान एकजुट हंै और जागरूक हंै ,किसी किसान का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । गन्ना किसानों के हित में मध्यप्रदेश सरकार गन्ना नीति बनाये नहीं तो किसान उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।मिल माफिया आये दिन स्वयं का कानून बनाकर हम पर लाद रहे हैं । 14 दिन में भुगतान व अन्य बातों को लेकर किसान एकजुट हंै और जागरूक हंै ,किसी किसान का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । गन्ना किसानों के हित में मध्यप्रदेश सरकार गन्ना नीति बनाये नहीं तो किसान उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो