scriptशिक्षकों ने भरी हुंकार, रैली निकालकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन | demonstration of teachers in narsinghpur | Patrika News

शिक्षकों ने भरी हुंकार, रैली निकालकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

locationनरसिंहपुरPublished: Sep 24, 2018 09:04:12 pm

Submitted by:

ajay khare

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की समस्त जिला इकाइयों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने जनपद मैदान में सोमवार सुबह 11 बजे से धरना देकर प्रदर्शन किया और ३.३० बजे आक्रोश रैली निकालकर नरसिंह भवन पहुंचकर मुख्यमंत्री और आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय के नाम ज्ञापन सौंपे।

शिक्षकों ने भरी हुंकार, रैली निकालकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

demonstration

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की समस्त जिला इकाइयों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने जनपद मैदान में सोमवार सुबह 11 बजे से धरना देकर प्रदर्शन किया और ३.३० बजे आक्रोश रैली निकालकर नरसिंह भवन पहुंचकर मुख्यमंत्री और आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय के नाम ज्ञापन सौंपे। इस अवसर पर संघ के संभागीय सचिव आनंद श्रीवास्तव और एसपी त्यागी ने धरने को संबोधित किया।
ज्ञापन में रखीं ये प्रमुख मांगें
सहायक शिक्षक और सभी संवर्गों को सामूहिक पदनाम परिवर्तन का लाभ तत्काल दिलाया जाए, अध्यापक संवर्ग को नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता एवं पूर्ण वेतनमान का लाभ देते हुए शिक्षा विभाग के अंतर्गत नवीन कैडर में संविलियन किया जाए। शिक्षा विभाग के संबंध में 5 सितंबर 2017 एवं जनवरी 2018 में सीएम हाऊस में की गई घोषणायें जस के तस शिक्षकों और अध्यापकों पर लागू हो सकें । अध्यापक संवर्ग का हड़ताल अवधि का कटा हुआ वेतन भुगतान करने के निर्देश जारी किए जाएं क्योंकि लिपिक संवर्ग को हड़ताल अवधि के दौरान काटे गए वेतन भुगतान के आदेश विगत वर्ष ही हो चुके हैं, शैक्षिक अमले को केवल अध्ययन अध्यापन सम्बन्धी कार्य के लिए अन्य विभागीय और गैर विभागीय अशैक्षणिक कार्यों से पूर्णत: मुक्त रखा जाए, वर्ष 2005 के पूर्व नियुक्ति प्राप्त अध्यापक संवर्ग को भी पुरानी पेंशन योजना के तहत परिवार पेंशन सुविधा प्रदान करें, शिक्षकों के सम्मान के लिए ई अटेंडेंस जैसी अव्यावहारिक निगरानी व्यवस्था को अन्य सभी विभागों में लागू होने तक स्थगित रखा जाए। इसके अलावा
प्रतिमाह नियमित वेतन भुगतान के जैसे ही एरियर राशि के भुगतान के लिए भी समयबद्ध नियम आदेश जारी करने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि जिले में अनियमित मासिक वेतन भुगतान और लंबित सेवा हितलाभ के मामलों से शिक्षक अध्यापक प्रताडि़त हो रहे हैं, उश्रेशिक्षक, व्याख्याता और अध्यापक संवर्ग की द्वितीय क्रमोन्नति एवं छूटे हुए नामों की त्रुटिरहित सूचियां प्रदेश के अन्य सभी जिलों की भांति जिले में भी जारी करवाई जायें।हाल ही में जारी 30वर्षीय क्रमोन्नति सूची में कई पात्र शिक्षकों के नाम शामिल नहीं हैं और दर्ज प्रविष्टियों में बहुत अधिक मात्रा में त्रुटियां व्याप्त हैं ।जिले मे शिक्षकों के सातवें वेतन के डीए जुलाई से सितंबर का सातवें वेतन का एरियर नये साफ्टवेयर से नहीं होने के कारण आफलाइन देयकों के माध्यम से जारी करने के निर्देश हों वर्षों से पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी और डीपीसी नरसिंहपुर की कार्यशैली शिक्षक संवर्गों ं की समस्याओं को सुलझाने के प्रति उदासीनता भरी है जिससे कर्मचारी कल्याण के किसी भी मामले में प्रदेश में काफी विलंब से ही कार्रवाई जि़ले में होती हैं। इस अवसर पर संरक्षक सीआर कौरव, संभागीय सचिव एपी श्रीवास्तव, अध्यक्ष अंचल शर्मा, सचिव एसपी त्यागी, डॉ. सीएल कोष्ठी, पेंशनर समाज के शिवकुमार पटेल एस के चतुर्वेदी हरगोविंद शर्मा, उमाशंकर अग्रवाल, श्रीभगवान उपाध्याय कीर्ति निधी दुबे, सुदामा सोनी, उमेश दुबे, प्रभाकर राजपूत, संतोष श्रीवास, बीएस झरिया, राजेश शर्मा राजेश ठाकुर, एमएल मालवीय, स्वतंत्र खरे, अमरीश शर्मा, सुरेन्द्र सिंह इत्यादि ने शिक्षकों और अध्यापकों और अन्य संघ के सहयोगियों से शिक्षको की मांगो को समर्थन देने का आह्वान किया।जिलाध्यक्ष अंचल शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो