नरसिंहपुर

केंद्रीय जेल में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में बंदियों ने दिखाई अपनी हुनर

बंदियों में खेल भावना जाग्रत करने एवं उनमें अंतर्निहित प्रतिभा को निखारने के लिए केन्द्रीय जेल में 10 दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

नरसिंहपुरJan 17, 2021 / 09:47 pm

ajay khare

central jail

नरसिंहपुर. बंदियों में खेल भावना जाग्रत करने एवं उनमें अंतर्निहित प्रतिभा को निखारने के लिए केन्द्रीय जेल में 10 दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश सक्सेना जिला विधिक सहायता अधिकारी थे। अंजीता श्रीवास्तव, पैरालीगल वालेंटियर, मुस्कान अडवानी, कांउसलर एवं मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल , शेखर बमनेले, जेल बैंड ऑकेस्ट्रा, नरेन्द्र वंशंकार ढोलक वादक एवं शेखर नेमा ऑक्टोपैड वादक में की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्रिकेट, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, गीत, संगीत गायन, निबंध लेखन, पेंटिंग, रंगोली, मेहन्दी, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। जिसमें पुरुष बंदियों के साथ-साथ महिला बंदियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं खेल के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त विजेता बंदियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशंसा पत्र एवं पुरस्कार वितरित किये गये। जेल अधीक्षक शेफाली तिवारी ने बंदियों से यह आग्रह किया कि, प्रायश्चित्त के इस दौर में अपने भविष्य को निखारने के सभी अवसरों का लाभ उठाने के लिए सदैव तत्पर रहें। इस अवसर पर उप जेल अधीक्षक सुभाष कुमार सागर, सहायक जेल अधीक्षक संतोष हरियाल एवं समस्त सुरक्षा स्टाफ उपस्थित रहा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.