scriptकृषि और रोजगार सृजन के समन्वय से होगा क्षेत्र का विकास़ | Development of the area by coordination of agriculture and employment | Patrika News

कृषि और रोजगार सृजन के समन्वय से होगा क्षेत्र का विकास़

locationनरसिंहपुरPublished: Jan 21, 2019 01:13:36 pm

Submitted by:

ajay khare

कृषि और रोजगार सृजन के समन्वय से होगा क्षेत्र का विकास़खण्डस्तरीय बैठक में विधायक ने दिये निर्देश

Development of the area by coordination of agriculture and employment generation

Development of the area by coordination of agriculture and employment generation

कृषि और रोजगार सृजन के समन्वय से होगा क्षेत्र का विकास़
खण्डस्तरीय बैठक में विधायक ने दिये निर्देश

तेंदूखेड़ा- तेंदूखेड़ा के अंतर्गत अनुविभाग तेंदूखेड़ा में आने वाले सभी खण्डस्तरीय अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक शनिवार को आयोजित की गई। जिसमें विधायक संजय शर्मा ने सरकार की प्राथमिकताओं पर प्रकाश डालते हुये कहा कि कृषि और रोजगार शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। जय किसान फसल ऋण माफी योजना किसान हित में एक मील का पत्थर साबित होगी और यह तो बस एक शुरूआत है आगे कृषि को लाभ का पेशा बनाने के लिये हर संभव प्रयास किये जायेगें। बैठक में वरिष्ठ अनुविभागीय अधिकारी आरएस राजपूत एवं तहसीलदार तेंदूखेड़ा पंकज मिश्रा ने बताया कि किसान ऋ ण माफी योजना जय किसान फसल ऋण माफी को लेकर पूरी संजीदगी वरती जा रही है, 15 से 25 जनवरी के बीच आवेदन लिये जा रहे है, 26 जनवरी को ग्राम सभाओं में अनुमोदन वाचन के उपरांत 22 फरवरी तक प्रमाण पत्रों का वितरण हो जायेगा। वहीं तहसीलदार पंकज मिश्रा ने बतलाया कि तेंदूखेड़ा तहसील में लगभग 296 हेक्टेयर भूमि उद्योग विभाग को आवंटित है। जिस पर शर्मा ने उद्योग विभाग को उक्त भूमि पर उद्योग स्थापना की संभावनायें तलाशनें हेतु निदेर्शित किया। बैठक के दौरान स्वच्छता अभियान,पंचायतों में अधूरे पड़े निर्माण कार्य , ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल समस्याओं का त्वरित निराकरण,क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किये जाने सहित विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिये। इस मौके राजस्व, विद्युत, स्वास्थ्य, नगरीय प्रशासन, सहकारिता, कृषि, मंडी, जनपद पंचायत, श्रम, उद्यानिकी, खाद्य, ग्रामीण यांत्रिकी, उद्योग, वन सहित लगभग 24 विभागों की उपस्थिति रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो