scriptबोर्ड का प्रमाण पत्र पाने परेशान हो रहे दिव्यांग | Devyang, troubled by getting board certificate | Patrika News

बोर्ड का प्रमाण पत्र पाने परेशान हो रहे दिव्यांग

locationनरसिंहपुरPublished: Jan 09, 2019 09:16:10 pm

Submitted by:

ajay khare

नरसिंहपुर। जिला अस्पताल में प्रत्येक बुधवार को दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाने के लिए बोर्ड की कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने के निर्देश हैं। दूरदराज से आनेवाले हितग्राही प्रमाण पत्र पाने के लिए परेशान होते हैं। सूत्रों का कहना है कि ओपीडी में जांच नहीं हो पाने की वजह से ऐसे हितग्राही प्रमाण पत्र बनाने की कार्रवाई से वंचित हो जाते हैं।

Continuously coming from 3-4 weeks, not certification

Continuously coming from 3-4 weeks, not certification

नरसिंहपुर। जिला अस्पताल में प्रत्येक बुधवार को दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाने के लिए बोर्ड की कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने के निर्देश हैं। दूरदराज से आनेवाले हितग्राही प्रमाण पत्र पाने के लिए परेशान होते हैं। सूत्रों का कहना है कि ओपीडी में जांच नहीं हो पाने की वजह से ऐसे हितग्राही प्रमाण पत्र बनाने की कार्रवाई से वंचित हो जाते हैं।
उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल में बुधवार को ओपीडी में जांच के साथ बोर्ड की कार्रवाई होती है। यहां पर पर्ची बनाने से लेकर फार्म जमा करने के दौरान परेशान होते हैंं। सप्ताह के दौरान यह कार्रवाई नहीं हो पाने की वजह से अगले सप्ताह दोबारा उतनी ही कवायद करना पड़ती है जिससे कुछ हितग्राही लगातार परेशान होते हैं।
बीते 3-4 सप्ताह के दौरान लगातार जांच कराने पहुंच रहे हितग्राहियों को आज भी मायूस होकर लौटना पड़ा। उमरिया गोटेगांव से आए हर्ष कुमार, प्राची रजक, रानी पिंडरई गांव की भ्ज्ञागवती मेहरा, मोहित कहार, बांसखेड़ा चांवरपाठा के आकाश, करेली की प्रीति नौरिया अस्पताल पहुंचे लेकिन देर से आने की वजह से इनकी जांच कार्रवाई नहीं हो पाई।
सिविल सर्जन कार्यालय ने बताया कि सुबह संबंधित विकलांगता की जांच ओपीडी से शुरू होती है, यदि हितग्राही ओपीडी के बाद आता है तो बोर्ड के समक्ष उसके दस्तावेज नहीं रखे जाते हैं। बीते सप्ताह की रिपोर्ट मान्य नहीं होती हैं। दिव्यांगों के साथ आए अभिभावकों ने बताया कि भीड़ के कारण जांच नहीं करा पाए। उन्होंने मांग की कि दिव्यांगों के लिए बुधवार को पृथक व्यवस्था की जाए ताकि एक बार में कार्रवाई पूर्ण हो सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो