नरसिंहपुर

समरथ को नहीं दोष गुसाईं,धार्मिक कार्यक्रम में गृह मंत्री मास्क लगाना भूले

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा तेंदूखेड़ा में एक धार्मिक कार्यक्रम में आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे। पूजन अर्चन के दौरान वे मास्क लगाना भूल गए। इतना ही नहीं वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी कोरोना से बचाव के लिए मास्क व सोशल डिस्टेंस की कोविड गाइडलाइन का ध्यान नहीं रखा।

नरसिंहपुरJul 23, 2021 / 09:11 pm

ajay khare

narottam mishra

नरसिंहपुर. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा तेंदूखेड़ा में एक धार्मिक कार्यक्रम में आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे। पूजन अर्चन के दौरान वे मास्क लगाना भूल गए। इतना ही नहीं वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी कोरोना से बचाव के लिए मास्क व सोशल डिस्टेंस की कोविड गाइडलाइन का ध्यान नहीं रखा। गौरतलब है कि इस समय लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाने और दो गज की दूरी बना कर रखने की सलाह दी जा रही है और इसका पालन न करने पर जिला प्रशासन द्वारा जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर माननीयों द्वारा सार्वजनिक कार्यक्रमों में इसका पालन न करने से आम जन में क्या संदेश जाएगा इसे सहज ही समझा जा सकता है।
आम आदमी पर १८ लाख से ज्यादा का जुर्माना
एक ओर जहां माननीय खुले आम कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं वहीं दूसरी ओर अनलॉक ५.० में आम आदमी से मास्क न लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन न करने पर जिले में १८ लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया है। जिले में १५६०९ लोगों से प्रशासन ने १८,८३,६५० रुपए जुर्माना वसूला है। जिले में सबसे ज्यादा जुर्माना गाडरवारा में वसूला गया है। यहां १०४८२ लोगों से ११०६७२५ रुपए अर्थदंड वसूल किया गया है।
अनलाक 5.0 में फेस मास्क और फिजिकल डिस्टेंस का उल्लंघन करने पर अर्थदंड
विकासखंड- प्रकरण-अर्थदंड
1- नरसिंहपुर- 809-97640
2- गोटेगांव-2539-368745
3- करेली- 840 -211970
4- तेंदूखेड़ा- 939-98570
5- गाडरवारा- 10482-1106725
————————-
योग- 15609-1883650
—————————–

Home / Narsinghpur / समरथ को नहीं दोष गुसाईं,धार्मिक कार्यक्रम में गृह मंत्री मास्क लगाना भूले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.