scriptअतिरिक्त जेल महानिदेशक ने नवीन बैरक व कार्यालय का किया शुभारंभ | Director General of additional jail inaugurated new barracks and offi | Patrika News

अतिरिक्त जेल महानिदेशक ने नवीन बैरक व कार्यालय का किया शुभारंभ

locationनरसिंहपुरPublished: Dec 24, 2018 10:35:45 pm

Submitted by:

ajay khare

नरसिंहपुर। स्थानीय केन्द्रीय जेल में नई बैरक व कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जेल महानिदेशक गोपाल ताम्रकार ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर पुनर्जीवन प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से बंदियों को मानव अधिकार संरक्षण परिषद की टीम द्वारा हार्ट अटैक जैसी असामायिक स्थिति में जान बचाने का प्रशिक्षण भी दिया गया।

Training in revival technology in Central Jail

Training in revival technology in Central Jail

नरसिंहपुर। स्थानीय केन्द्रीय जेल में नई बैरक व कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जेल महानिदेशक गोपाल ताम्रकार ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर पुनर्जीवन प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से बंदियों को मानव अधिकार संरक्षण परिषद की टीम द्वारा हार्ट अटैक जैसी असामायिक स्थिति में जान बचाने का प्रशिक्षण भी दिया गया।
शुभारंभ कार्यक्रम में मौजूद मेडीकल कालेज के कुल पति डाक्टर आरएस शर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, मानव अधिकार संरक्षण परिषद के अध्यक्ष डाक्टर दिनेश दत्त चतुर्वेदी, प्रशिक्षक डाक्टर बीके डांग ने जेल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक शेेफाली तिवारी, उपअधीक्षक अनिल अग्रवाल, सहायक जेल अधीक्षक संतोष हरियाल, कैलाश नेवारे, हर्षा धुर्वे, शिल्पा छत्तर, फार्मासिस्ट ओमकार झारिया, शिक्षक वंशपति पटैल व स्टाफ मौजूद रहा।
धर्म हमें जीना सिखाता है, ईशभक्ति से मिलती है नई राह
घूरपुर नर्मदा तट पर मनोकामनेश्वर हनुमान मंदिर समिति की सत्संग सभा

फोटो 2401 एनएसपी 8. सत्संग सभा में प्रस्तुति देते कलाकार।

नरसिंहपुर। जन सेवा और ईशभक्ति की नित नव अलख जगाने वाली मनोकामनेश्वर हनुमान मंदिर समिति नरसिंहपुर नर्मदा के पावन तट पर ग्राम घूरपुर में सत्संग सभा का आयोजन किया। जिसमें उदबोधन भजन गीत कविताओं से आयोजन को सरस गरिमामय और यादगार बनाया गया।
मंदिर आयोजन समिति के संयोजक नारायण प्रसाद साहू ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा की धर्म हमें जीना सिखाता है। ईशभक्ति से नई राह मिलति है। मां सभी को नेह आशीष देती है हनुमानजी सभी की मनोकामना पूर्ण करते हैं और सत्संग से सदगति प्राप्त होती है।
आयोजन में मौजूद गायक कलाकार केपी यादव, सुभाष तिवारी, एसएपी तिवारी, छोटू सोनी, हुकुमचंद विश्वकर्मा, राजू पटेल, विष्णु वैरागी, दिलीप सोनी, श्यामसिंह डांगी, प्रदीप साहू, उपेन्द्र पाठक ने सुमधर स्वर में हनुमान चालीसा और रेवा मैया पर सुरीले भजन व बमबुलियां प्रस्तुत की। जिसमें संगतकार दिनेश विश्वकर्मा, आशुतोष पंडया,राजू पटेल सहित अनेक कलाकारों का सहयोग रहा। इसी मंच पर कवि अशोक त्रिपाठी ने हास्य से सबका भरपूर मनोरंजन करते हुए जुआ सट्टा नशाखोरी सहित सभी बुराइयों से बचने की नसीहत दी।
आयोजन में आरएस साहू, महेश नेमा, बीडी रूसिया, रघुनंदन पुरोहित, नरोत्तम सोनकिया, संतोष खजांची, पप्पू सोनी, दिलीप सोनी, सीताराम विश्वकर्मा, कुंवर नारायण पटेल, मोहन सिंह यादव, अमित नेमा, जीवन लाल मालवीय, अशोक नेमा, पीएल राय, दिलीप मिश्रा, जेपी श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे। अंत में सभी ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया एवं आभार प्रदर्शन प्रदीप साहू ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो