video story-राहगीर व पटवारी से लूट का खुलासा
नरसिंहपुरPublished: Jan 09, 2023 08:59:17 pm
बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मजदूर युवक व पटवारी के साथ हुई लूट का खुलासा पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने किया है।


crime
कटनी। बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मजदूर युवक व पटवारी के साथ हुई लूट का खुलासा पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने किया है। थाना बडवारा अंतर्गत दिनांक 29/12/22 को प्रार्थी सुरेश सिंह गांड पिता फूल सिंह गौड 50 साल नि. व्हौरी थाना बडवारा को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मुडेहरा यात्री प्रतीक्षालय के आगे काटी रोड पर रास्ता रोककर सुरेश सिंह की मोटर साईकिल पल्सर काले रंग की नई छीन लिये थे जिस पर थाना बडवारा में अप. क्र. 18/23 धारा 341,392 नाहि पंजीबद्ध किया गया था एवं दिनांक 03/01/23 को प्रार्थी अजय सिंह पिता मुकुटी सिंह राठौर उम्र 35 साल नि ग्राम छाता थाना बडवारा कटनी को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा देवराखुर्द मुझसेरा भटिया के पास रास्ता रोककर चाकू से मारपीट कर प्रायों अजय सिंह की मोटर साईकिल स्पेलडर व 2000 रुपये छीन लिये थे जिस पर थाना बड़वारा में अप क्र. 1223 धारा 341,394 ताहि पंजीबद्ध किया गया था।