scriptआयुष दवाओं का किया जा रहा वितरण | Distribution of AYUSH medicines | Patrika News

आयुष दवाओं का किया जा रहा वितरण

locationनरसिंहपुरPublished: Mar 30, 2020 09:15:59 pm

Submitted by:

ajay khare

कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव के लिए 21 दिन के लॉक डाउन में पुलिस अमला अपने कर्तव्य पर मुस्तैद है।

medicine

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर उपजिलाधिकरी अंजनी कुमार सिंह की टीम ने छापा मारा

नरसिंहपुर. कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव के लिए 21 दिन के लॉक डाउन में पुलिस अमला अपने कर्तव्य पर मुस्तैद है। इन पुलिस अधकारियों एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनकी रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतु कलेक्टर के निर्देश पर आयुष अधिकारी डॉ.सुरत्ना सिंह चौहान द्वारा आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण कराया जा रहा है। दिन रात फील्ड में रहने वाले ये अमला सबसे ज्यादा रिस्क जोन में काम करता हैं, जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर है, वो आसानी से संक्रमण में आ जायेंगे। इसलिए हमारा प्रयास बचाव पर ही है। आयुष विभाग प्रशासन अमले एवं पुलिस जो लॉक डाउन के तहत मोर्चा संभाले हुए हैं, को इन दवाओं को वितरित कर रही है।
आयुष अधिकारी ने बताया कि आयुष दवायें हमेशा ही कारगर रही हैं। इतिहास में भी जब हैजा, टायफस फीवर, मलेरिया, इन्फ्लूएंजा फैला था तो आयुष की दवाएं इम्युनिटी बूस्टर के रूप में कारगर रही थीं और इन क्षेत्रों में संक्रमण को काफी हद तक कम किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो