scriptमलेरिया संक्रमण से बचाने होगा एक लाख 59 हजार मच्छरदानी का वितरण | Distribution of one lakh 59 thousand mosquito nets | Patrika News

मलेरिया संक्रमण से बचाने होगा एक लाख 59 हजार मच्छरदानी का वितरण

locationनरसिंहपुरPublished: Jan 28, 2019 12:21:38 pm

Submitted by:

ajay khare

नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय नरसिंहपुर के स्टेडियम ग्राउन्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति एनपी ने कीटनाशी मच्छरदानी-एलएलआईएन लांग लास्टग इनसेक्टिसाईडल नेट 5 हितग्राहियों को मच्छरदानी वितरित की।

Speaker inaugurates pest control dispensation

Speaker inaugurates pest control dispensation

नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय नरसिंहपुर के स्टेडियम ग्राउन्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति एनपी ने कीटनाशी मच्छरदानी-एलएलआईएन लांग लास्टग इनसेक्टिसाईडल नेट के निशुल्क वितरण के कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने 5 हितग्राहियों को मच्छरदानी वितरित की। इस अवसर पर सीएमएचओ डाक्टर सुनीता अग्रवाल, मलेरिया अधिकारी डाक्टर विजय तुरकर सहित स्टाफ मौजूद रहा।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनावों की वजह से मच्छरदानी वितरण का कार्य प्रभावित हुआ था। पत्रिका द्वारा समाचार प्रकाशित किए जाने के बाद जिले में मच्छरदानी वितरण कार्य का शुभारंभ हुआ है। नरसिंहपुर जिले की वर्ष 2015 की एपिडेमियोलॉजिकल स्थिति के आधार पर जिले के 41 उप स्वास्थ्य केन्द्रों के अंतर्गत मलेरिया से प्रभावित होने वाले 274 ग्रामों में कीटनाशक उपचारित एक लाख 58 हजार 900 मच्छरदानी वितरित की जाना है।
कीटनाशक उपचारित मच्छरदानी में लगा कीटनाशक मनुष्य के लिए हानिकारक नहीं है, परंतु जब मच्छर इसके सम्पर्क में आता है, तो मर जाता है। यह मच्छरदानी मलेरिया और अन्य संक्रामक रोगों से बचाव का सरल एवं सुलभ साधन है। इस सिलसिले में लोगों से आग्रह किया गया है कि वे प्रतिदिन मच्छरदानी लगाकर सोयें, जिससे मच्छर जनित मलेरिया, डेंगू एवं चिकुनगुनिया जैसे रोगों से वे सुरक्षित हो सकें। छोटे बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को हमेशा कीटनाशी मच्छरदानी में सोना चाहिये।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो