scriptओपीडी से नदारद थे डॉक्टर, प्रशासन ने भेजी शासन को रिपोर्ट | Doctors, who were absent from OPD, report to governed administration | Patrika News

ओपीडी से नदारद थे डॉक्टर, प्रशासन ने भेजी शासन को रिपोर्ट

locationनरसिंहपुरPublished: Jul 11, 2019 08:02:24 pm

Submitted by:

ajay khare

सरकारी अस्पतालों में शाम ४ बजे तक ओपीडी में मरीजों को देखने के शासन के आदेश का पालन न करने वाले डॉक्टरों पर प्रशासन ने शिंकजा कसा है।

 सरकारी अस्पतालों में शाम ४ बजे तक ओपीडी में मरीजों को देखने के शासन के आदेश का पालन न करने वाले डॉक्टरों पर प्रशासन ने शिंकजा कसा है।

सरकारी अस्पतालों में शाम ४ बजे तक ओपीडी में मरीजों को देखने के शासन के आदेश का पालन न करने वाले डॉक्टरों पर प्रशासन ने शिंकजा कसा है।

नरसिंहपुर. सरकारी अस्पतालों में शाम ४ बजे तक ओपीडी में मरीजों को देखने के शासन के आदेश का पालन न करने वाले डॉक्टरों पर प्रशासन ने शिंकजा कसा है। इस संबंध में लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ जिला प्रशासन ने शासन को रिपोर्ट भेजी है। गौरतलब है कि पत्रिका की खबर पर प्रशासन ने जिला अस्पताल की ओपीडी का आकस्मिक निरीक्षण किया था। डॉक्टरों के निर्धारित समय तक ओपीडी में नहीं पाए जाने पर एसडीएम महेश बमनहा ने पंचनामा बनाकर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी थी।
गौरतलब है कि शासन के नियम का यहां एक दिन भी पालन नहीं किया गया है। पत्रिका के माध्यम से इस स्थिति की जानकारी मिलने पर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने एसडीएम तहसीलदार और सीएमएचओ डॉ. अनीता अग्रवाल को मौके पर भेजा था। इस दौरान निरीक्षण में यह पाया गया कि जिन डॉक्टरों को ड्यूटी पर होना चाहिए था वह गायब थे। न केवल डॉक्टर बल्कि पैरामेडिकल स्टाफ भी अपनी ड्यूटी नहीं कर रहा था जिस पर एसडीएम ने स्टाफ को जमकर फटकार लगाई थी। अधिकारियों ने वस्तुस्थिति को लेकर पंचनामा बना कर कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपी थी। ———
वर्जन
डॉक्टरों के ओपीडी में निर्धारित समय तक न रहने की शिकायत पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। इस बारे में शासन को प्रतिवेदन भेजा गया है।
दीपक सक्सेना, कलेक्टर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो