scriptदानदाताओं ने अब तक 57 लाख से अधिक की राशि प्रदान की | Donors have so far provided more than 57 lakhs | Patrika News

दानदाताओं ने अब तक 57 लाख से अधिक की राशि प्रदान की

locationनरसिंहपुरPublished: Apr 04, 2020 06:59:04 pm

Submitted by:

ajay khare

कोरोना से निपटने के लिए बनाए गए आपदा कोष में अभी तक ं जिले के 53 दानदाताओं द्वारा जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए 57 लाख 99 हजार 614 रूपये राशि का दान किया है।

कोरोना वायरस का डर होगा खत्म, इस मंत्र को बोलते हुए घर के सामने करें ये टोटका

कोरोना वायरस का डर होगा खत्म, इस मंत्र को बोलते हुए घर के सामने करें ये टोटका

नरसिंहपुर. कोरोना से निपटने के लिए बनाए गए आपदा कोष में अभी तक ं जिले के 53 दानदाताओं द्वारा जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए 57 लाख 99 हजार 614 रूपये राशि का दान किया है। प्रमुख दानदाताओं में राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी द्वारा करीब २८ लाख, नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटैल द्वारा 10 लाख, गोटेगांव विधायक एनपी प्रजापति द्वारा 8 लाख रुपए गाडरवारा विधायक सुनीता पटैल द्वारा 5 लाख, तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा द्वारा 5 लाख , करेली शुगर मिल द्वारा एक लाख 51 हजार , डॉ. गिरीश चरन दुबे द्वारा 51 हजार रूपये और नीलकमल जैन व विमल कुमार जैन द्वारा 21 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई।
होम डिलेवरी व्यवस्था से घर पर उपलब्ध कराई जा रही दवाएं, फल और किराना
नरसिंहपुर.टोटल लॉक डाउन के दौरान लोगों की जरूरत सामग्री को जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। लोगों को किराना, साग सब्जी, फल, दूध व मेडिकल से संबंधित वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में किराना से संबंधित कुल 207 रजिस्टर्ड विक्रेता हैं। दो अप्रैल को 838 और 3 अप्रैल को 689 कुल 1527 ऑडर लिये गये। जिसमें दो अप्रैल को 838 व 3 अप्रैल को 689 कुल 1527 लोगों को सप्लाई की गई । इसी तरह साग सब्जी के जिले में 112 रजिस्टर्ड विक्रेता हैं। जिसके तहत दो अप्रैल को 797 व 3 अप्रैल को 352 कुल 1149 आर्डर लिये गये। जिसमें दो अप्रैल को 797 व 3 अप्रैल को 352 कुल 1149 लोगों को सप्लाई की गई । फल के तहत जिले में कुल 21 रजिस्टर्ड विक्रेता हैं। जिसके तहत दो अप्रैल को 457 व 3 अप्रैल को 165 कुल 622 आर्डर लिये गये। जिसमें दो अप्रैल को 457 व 3 अप्रैल को 165 कुल 622 लोगों को सप्लाई की गई है। दूध के तहत जिले में कुल 11 रजिस्टर्ड विक्रेता हैं। जिसके तहत दो अप्रैल को 1808 व 3 अप्रैल को 753 कुल 2561 आर्डर लिये गये। जिसमें दो अप्रैल को 1808 व 3 अप्रैल को 753 कुल 2561 लोगों को सप्लाई की गई है मेडिकल के तहत जिले में कुल 12 रजिस्टर्ड विक्रेता हैं। जिसके तहत दो अप्रैल को 100 व 3 अप्रैल को 20 कुल 120 आर्डर लिये गये। जिसमें दो अप्रैल को 100 व 3 अप्रैल को 8 इस तरह कुल 108 लोगों को सप्लाई की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो