scriptmp election 2018 : राजनीति में शैक्षणिक योग्यता हो अनिवार्य | Educational must be qualification in politics | Patrika News

mp election 2018 : राजनीति में शैक्षणिक योग्यता हो अनिवार्य

locationनरसिंहपुरPublished: Sep 17, 2018 10:30:37 am

जिला मुख्यालय समेत गाडरवारा और करेली में आयोजित बैठक में लोगों ने रखे विचार

Educational must be qualification in politics

Educational must be qualification in politics

नरसिंहपुर। आगामी विधानसभा चुनावों के मददेनजर पत्रिका द्वारा आम जनता के मुददो को मंच प्रदान करने के लिए तैयार किये जा रहे जन एजेंडा 2018-23 के तहत पत्रिका टीम द्वारा जिले की नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा और गाडरवारा विधानसभा में आम लोगों के बीच पहुंच कर उनकी मांगों और मुददों पर चचाज़् की गई। जिसमें प्रमुखता से उच्च शिक्षा, रोजगार के अवसर, आरक्षण की समाप्ति जैसे विषयों पर जहां खुलकर विचार रखे। वहीं स्थानीय मुददों पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए कानून व्यवस्था बेहतर बनाने, राजनीति में शैक्षणिक योग्यता के मापदंड तय करने, निवाज़्चित जनप्रतिनिधियों को मिलने वाले वेतन भत्तों की बढ़ोत्तरी पर लगाम लगाने की भी वकालत की।

आथिज़्क आधार पर दिया जाए आरक्षण
पत्रिका के जनएजेंडा कायज़्क्रम के तहत रविवार की शाम नरसिंहपुर विधान सभा की बैठक छिंदवाड़ा वायपास रोड पर स्थित एमकेडी स्कूल में पूवज़् निधाज़्रित कायज़्क्रम के अनुसार आयोजित की गई। जिसमें मौजूद वरिष्ठ शिक्षक जीएस गगज़् ने राजनीति में आने के लिए शैक्षणिक योग्यता की अनिवायज़्ता पर खुलकर विचार रखे। उन्होने कहा कि सरकार के गठन के समय संबंधित विषय की विशेष योग्यता वाले लोगों को ही मंत्रालयों का प्रभार दिया जाये। इसी तरह अविनाश पाठक और सत्यप्रकाश त्यागी ने आरक्षण की मुखालफत करते हुए कहा कि आरक्षण को आथिज़्क आधार पर दिया जाना चाहिए। वहीं आनंद प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि कमज़्चारियों के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाया जाना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों का पक्ष रखते हुए उन्हे गैर शिक्षकीय कामों से मुक्त रखे जाने की बात कही। वहीं अंबरीश शमाज़् ने बेरोजगारी पर बोलते हुए कहा कि जिले में बंद पड़ी फैक्टरियां पुन चालू करायी जाना चाहिए इससे जिले के युवाओं को रोजगार मिलने में सहूलियत होगी। इस बैठक में अंचल शमाज़्, अनिल शमाज़्, मनोज कुमार, विजय शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे। बैठक के आरंभ में शिक्षक सत्यप्रकाश त्यागी ने प्रारूप का वाचन किया।

नमज़्दा संरक्षण पर बात नहीं काम जरूरी
गाडरवारा. आरक्षण के विषय पर पुनज़्विचार किया जाना बहुत जरूरी हो गया है, हमारी पीढिय़ों का समय तो निकल गया लेकिन आने वाली पीढ़ी के भविष्य को देखते हुए मौजूद हालातों में आरक्षण पर पुनज़्विचार किये जाने की जरूरत है। वहीं नमज़्दा हमारी जीवनदायिनी नदी है इसके संरक्षण के लिए किये जाने वाले प्रयास धरातल पर नजर नही आ रहे है, जिनके लिए ईमानदार प्रयास किये जाने चाहिए। कुछ तरह के कई मुददे तेंदूखेड़ा विधान सभा के ग्राम बरमान में आयोजित जनएजेंडा की बैठक में रविवार को ग्रामीणों में जाहिर किये। अपनी बात रखते हुए ग्राम के पं राजू दुबे ने कहा कि हमें आने वाली पीढी के लिए आरक्षण व्यवस्था को खत्म कर योग्यता को बढावा दिया जाना चाहिए। इसी प्रकार पं ब्रजेश तिवारी ने कहा कि नमज़्दा संरक्षण के लिए बहुत सारी बाते होती है,लेकिन बरमान के पवित्र नगरी घोषित होने के वावजूद अभी तक कुछ भी सामने आये हैं,यहां के तटों की स्वच्छता को लेकर पंचायत और प्रशासन उदासीन बना है। बैठक में मौजूद युवा लकी सिंह परिहार, शैलेश शमाज़् अंकित मिश्रा आदि युवाओं क्षेत्र में चल रही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की बात कही। बैठक में योगेंद्र मालवीय, धमेज़्श शमाज़्,मनोज शुक्ला, अंशु मिश्रा सचिन गोयल, हषज़्वधज़्न मिश्रा,सिहोरा सवज़् ब्राम्हण सभा के अध्यक्ष पं नीतेश दीक्षित मौजूद थे।

क्षेत्र में मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल खेलने की बताई जरूरत
गाडरवारा. पत्रिका चेंज मेकर अभियान के अंतगज़्त रविवार 16 दिसंबर सितंबर को गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र की बैठक जन एजेंडा बनाने को लेकर होटल सिद्धाथज़् में संपन्न हुई। जिसमें नगर विकास के अनेक मुद्दे उभरकर सामने आए। सवज़्प्रथम कोऑडिज़्नेटर पारुल शमाज़् ने प्रारूप का वाचन कर विषय से अवगत कराया। बैठक में राजीव जैन ने एनटीपीसी से नगर विकास हेतु राशि लेने। जिनेश जैन ने समीपी नगर पंचायत क्षेत्रों में सौंदयज़्करण, व्यवस्थित विकास, कालोनियों में सड़क एवं नालियां, एनटीपीसी से एमओयू का पालन कराने, शक्कर नदी पर नया पुल बनाया जाए। सहकारी शुगर मिल एवं गाडरवारा को जिला बनाने की मांग रखी। बंद पड़ी बीएलए कोल माइंस चालू कराकर क्षेत्रीय लोगों को रोजगार दें। कृषि कॉलेज खोला जाए। अधिवक्ता सवेज़्श शमाज़् ने स्टेडियम, ट्रेनों के स्टॉपेज, कृषि कॉलेज की मांग रखी। डॉक्टर योगेश कौरव ने कहा स्टॉप डैम न बनने से जलसंकट बढ़ेगा। राजदीप दुबे ने कॉलेज बिल्डिंग का विस्तार, जिन प्राइवेट स्कूलों के पास ग्राउंड एवं सुविधाएं नहीं है उन्हें सुविधाएं देने अथवा बंद कराने की मांग। सतीश लमानिया ने स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने,सरकारी सीबीएसई अंग्रेजी स्कूल खोलने एवं साप्ताहिक बाजार लगवाने की मांग रखी। राजू विश्नोई ने सहकारी दूध संघ संग्रहण केंद्र खोले जाने की मांग रखी।

ट्रेंडिंग वीडियो