scriptनिर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे पनप रहा अतिक्रमण,बढ़ रही हादसे की आशंका | Encroachment under the over bridge under construction, fear of increas | Patrika News

निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे पनप रहा अतिक्रमण,बढ़ रही हादसे की आशंका

locationनरसिंहपुरPublished: Oct 18, 2019 07:21:55 pm

Submitted by:

Amit Sharma

निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे पनप रहा अतिक्रमण,बढ़ रही हादसे की आशंका

Encroachment under the over bridge under construction, fear of increasing accident,Encroachment under the over bridge under construction, fear of increasing accident

Encroachment under the over bridge under construction, fear of increasing accident,Encroachment under the over bridge under construction, fear of increasing accident

निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे पनप रहा अतिक्रमण,बढ़ रही हादसे की आशंका

नरसिंहपुर/करेली- नगर के बरमान चौराहे से करेली बस्ती के बीच रेलवे क्राङ्क्षसग पर इन दिनों ओव्हरब्रिज निर्माण का कार्य जारी है,ओव्हर ब्रिज निर्माण के दौरान यहां से गुजरने वाले ट्राफिक की सुविधा के लिए निर्माणाधीन ओव्हरब्रिज के दोनो ओर सर्विस रोड का निर्माण किया गया है लेकिन इस सर्विस रोड के निर्माण के साथ ही दोनों ओर की रोड पर अतिक्रमण फैलना शुरू हो गया है। जो इन दिनों निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां ओवर ब्रिज के नीचे चौराहे से लेकर रेलवे क्रासिंग तक कई प्रकार की गुमठियां,कबाडऩुमा टपरे रखे हो गए है। इसके अलावा ब्रिज के नीचे का हिस्सा वाहनों की हाल्टिंग के लिए भी उपयोग में लिया जाने लगा है। जिसके कारण ट्राफिक के बाधित होने की समस्या के साथ ही किसी गंभीर अनहोनी की आशंका भी बनी हुई है। ज्ञात हो यहां रेलवे क्रासिंग से बरमान चौराहे की ओर बनी सर्विस रोड के किनारे स्थित गुमठियों की सामग्री रोड तक पहुंच जाती है,वहीं विपरीत दिशा में रेलवे क्रासिंग से करेली बस्ती की ओर पावर हाउस के सामने इसी सर्विस रोड पर आटो और मोटरसाइकिलों के अलावा अन्य वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। ऐसी परिस्थितियों में रेलवे गेट बंद होकर खुलने की दशा में निकलने वाले ट्राफिक और अन्य लोगों का निकलना कई बार काफी मुश्किल हो जाता है। गौरतलब है यह स्थिति बरमान चौराहे से लेकर पावर हाउस तक एक जैसी बनी रहती है। जिसके कारण आवाजाही जन सामान्य के लिए काफी कष्टप्रद होती है। वही रात को चौराहे पर जाम के हालात बन जाते हैं। सड़क पर लगने वाली दुकानों और दुकानों में आए ग्राहकों के बेतरतीब वाहन पार्किंग से दोनों तरफ आवाजाही तो अवरुद्ध होती ही है, साथ ही अस्थायी दुकानों के पीछे स्थायी दुकानदारों को बड़ी मशक्कत से अपनी ग्राहकी चलानी पड़ती है। दुकानदारों का कहना है कि यदि नगर पालिका इन अस्थायी दुकानों से होने वाले अतिक्रमण के साथ बेतरतीब वाहन पार्किंग की व्यवस्था सुधार ले तो समस्या का निराकरण किया जा सकता है। इस संबंध में नगरपालिका के इंजीनियर पुष्पेश विश्वकर्मा ने बताया कि वर्तमान में ब्रिज निर्माणाधीन है,इसलिए यहां संबंधित एजेंसी को अतिक्रमण रोकना चाहिए।
इनका कहना है-
यह सही है कि ओवरब्रिज की सर्विस रोड पर यातायात का दबाव अधिक होता है,यहां निर्माण के दौरान भी हादसा हो सकता है,इसे लेकर ब्रिज विभाग के अवगत कराया जायेगा और आवश्यक कार्रवाई भी की जायेगी
कृष्णकांत शर्मा उपाध्यक्ष नगरपालिका करेली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो