scriptनरसिंहपुर में होगी वॉलीबाल अकादमी की स्थापना, बजट में दिया 5 करोड़ का आवंटन | Establishment of Volleyball Academy in Narsinghpur, allocation of 5 cr | Patrika News

नरसिंहपुर में होगी वॉलीबाल अकादमी की स्थापना, बजट में दिया 5 करोड़ का आवंटन

locationनरसिंहपुरPublished: Jul 23, 2019 02:26:31 pm

Submitted by:

ajay khare

लंबे समय से विभिन्न खेलों खासकर राष्ट्रीय खेल हॉकी के प्रोत्साहन के लिये सुव्यवस्थित मैदान और हॉकी के लिये एस्ट्रोटर्फ की मांग की जा रही थी

लंबे समय से विभिन्न खेलों खासकर राष्ट्रीय खेल हॉकी के प्रोत्साहन के लिये सुव्यवस्थित मैदान और हॉकी के लिये एस्ट्रोटर्फ की मांग की जा रही थी

लंबे समय से विभिन्न खेलों खासकर राष्ट्रीय खेल हॉकी के प्रोत्साहन के लिये सुव्यवस्थित मैदान और हॉकी के लिये एस्ट्रोटर्फ की मांग की जा रही थी

नरसिंहपुर। लंबे समय से विभिन्न खेलों खासकर राष्ट्रीय खेल हॉकी के प्रोत्साहन के लिये सुव्यवस्थित मैदान और हॉकी के लिये एस्ट्रोटर्फ की मांग की जा रही थी । न केवल स्टेडियम ग्राउंड में एस्ट्रोटर्फ लगेगा बल्कि अब वॉलीबाल अकादमी की स्थापना नरसिंहपुर में होगी। इसके लिये 5 करोड़ रुपये का आवंटन बजट में कर दिया गया है। साथ ही 10 करोड़ रूपये एस्ट्रोटर्फ के लिये स्वीकृत हुये हैं। अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी विस्तार किया जायेगा। इसके अलावा वॉलीबाल छात्रावास को अपग्रेड करने की स्वीकृति भी खेल विभाग ने दे दी है।
उक्त जानकारी नरसिंहपुर हॉकी सचिव डॉ.संजीव चांदोरकर ने पत्रकार वार्ता में दी । उन्होंने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति के प्रयासों से एस्ट्रोटर्फ की स्वीकृति मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर खेल मंत्री जीतू पटवारी ने विधानसभा में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की अनुदान मांगों को पेश करते हुये दी। इस सौगात से हॉकी खेल को एक नई दिशा मिलेगी। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में अभी तक हमारे क्षेत्र के हॉकी खिलाड़ी पिछड़ जाते थे। किन्तु एस्ट्रोटर्फ के बाद वे नई तकनीक के साथ प्रतिस्पर्धा में आगे होने की क्षमता रखने लगेंगे। वॉलीबाल छात्रावास का उन्नयन होने से खेल प्रतिभाओं को लाभ मिलेगा सुविधाओं का विस्तार होगा। डॉ. चांदोरकर ने बताया कि हॉकी में जिले का एक विशिष्ट स्थान रहा है। पुन: सरदार बहादुर टूर्नामेंट कराने का प्रयास भी भविष्य में किया जायेगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू ने कहा कि उम्मीद है कि शीघ्र सुव्यवस्थित मैदान बनेगा और एस्ट्रोटर्फ से राष्ट्रीय खेल को जिले में एक नई दिशा मिलेगी। उक्त मौके पर पूर्व पार्षद नरेन्द्र अवस्थी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा रचनात्मकता से कार्य करते हुये खेलों को प्रोत्साहित किया है। यही कारण है कि विधानसभा अध्यक्ष के प्रयास से प्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने नरसिंहपुर को उक्त सौगात दी है। इस अवसर पर नरसिंहपुर हॉकी के अध्यक्ष जियाउद्दीन खान एवं जिला कांग्रेस के आईटीसेल के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने भी इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उक्त मौके पर एड. प्रवीण शर्मा, कांग्रेस नेता आनंद चौरसिया,विवेक पटैल, विशाल ठाकुर, अभिषेक शर्मा आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो