scriptMp election results 2018 live updates from narsinghpur स्ट्रॉन्ग रूम से बाहर निकली ईवीएम, बढ़ी प्रत्याशियों धड़कन | EVM exited from Strong Room, beats increased candidates | Patrika News

Mp election results 2018 live updates from narsinghpur स्ट्रॉन्ग रूम से बाहर निकली ईवीएम, बढ़ी प्रत्याशियों धड़कन

locationनरसिंहपुरPublished: Dec 10, 2018 11:21:03 pm

Submitted by:

shivpratap singh

नरसिंहपुर में खुला स्ट्रांगरूम, कोषागार से निकालकर पुलिस अभिरक्षा में लाया गया पोस्टल बैलेट

Mp election results 2018 live updates from narsinghpur

Mp election results 2018 live updates from narsinghpur

नरसिंहपुर. लोकतंत्र के उत्सव में आज वह दिन आ गया, जिसका पूरे प्रदेशवासियों को बेसब्री से इंतजार था। जिले और प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी और किसका पत्ता साफ होगा इसका फैसला शाम तक हो जाएगा। नरसिंहपुर जिले की चार विधानसभा में हुए मतदान के बाद कृषि उपज मंडी में कुछ ही देर में मतों की गणना शुरू होने वाली है। ईवीएम मशीनों को गणना टेबल तक पहुंचाने के लिए स्ट्रॉन्ग रूम को ७ बजे निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों की मौजूदगी में खोला गया। पहले राउंड की गिनती के लिए ईवीएम टेबिल तक पहुंचाई जा चुकी है। ८ बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू की जाएगी। सभी पोस्टल बैलेट की पेटियों को सुबह 6 बजे कोषागार से निकालकर पुलिस अभिरक्षा में मतगणना केंद्र लाया गया है। इधर, प्रत्याशियों व उनके एजेंट मतगणना स्थल पहुंच चुके हैं। मंडी के बाहर भी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा है। सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है।

56 टेबल में हो रही ईवीएम मतगणना


ईवीएम में डाले गए मतों की गणना प्रत्येक विधानसभा में १४ टेबिल पर की जा रही है। कुल ५६ टेबल चारों विधानसभा में लगाई गई है। इसके अलावा पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए अलग से प्रत्येक विधानसभा में २ टेबल लगाई गई है।


इतने राउंड में होगा फैसला
विधानसभा गोटेगांव के 267 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना के लिए 19 पूर्ण राउंड चलेंगे। इसके बाद शेष एक मतदान केन्द, नरसिंहपुर के लिए 20 पूर्ण राउंड चलेंगे। इसके बाद शेष दो मतदान केन्द्र तेंदूखेड़ा के लिए 16 पूर्ण राउंड चलेंगे। इसके बाद शेष एक मतदान केन्द्र के मतों की गणना की जाएगी। गाडरवारा के 238 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना के लिए 17 पूर्ण राउंड चलेंगे।


6 लाख से अधिक ने किया वोट
विधानसभा चुनावों के लिए जिले में 28 नवम्बर को हुये मतदान में कुल 6 लाख 22 हजार 448 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले में 3 लाख 35 हजार 852 पुरूष, 2 लाख 86 हजार 595 महिला व एक अन्य मतदाता शामिल है। जबकि जिले में कुल मतदाताओं का आंकड़ा ७६५३४२ है जिसमें ४०१८१९ पुरूष और ३६३५१५ महिला मतदाता शामिल है।


इन प्रत्याशियों ने लड़ा है चुनाव


विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 118 गोटेगांव में महेश प्रसाद चौधरी आम आदमी पार्टी, नर्मदा प्रसाद प्रजापति इंडियन नेशनल कांग्रेस, डॉ कैलाश जाटव भारतीय जनता पार्टी, प्रमोद कुमार निर्दलीय, जगदीश प्रसाद चौधरी बहुजन समाज पार्टी, बालाराम अहिरवार निर्दलीय, सुरेश कुमार मेहरा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, विमल बानगात्री शिव सेना, परमलाल उर्फ गोली चौधरी बहुजन समाज पार्टी, नंदराम निर्दलीय, वीरेन्द्र सिंह सपाक्स पार्टी से मैदान में हैं।


विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 119 नरसिंहपुर में इंजी योगेश सिंह कुशवाहा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, बाबूलाल पटैल आम आदमी पार्टी, लाखन सिंह पटैल इंडियन नेशनल कांग्रेस, अमर नौरिया निर्बल इंडियन शोषित हमारा आमदल, अमिता रघुवंशी निर्दलीय, जालम सिंह पटैल भारतीय जनता पार्टी, झब्बूलाल अहिरवार बहुजन समाज पार्टी, मस्तराम लोधी उर्फ कैलाश लोधी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, मुकेश भलावी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, देवेन्द्र दुबे सपाक्स मैदान में हैं।


विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 120 तेंदूखेड़ा में संजय शर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस, प्रेमनारायण कौरव
आम आदमी पार्टी, विश्वनाथ सिंह भारतीय जनता पार्टी, कुन्दनलाल सूर्यवंशी बहुजन समाज पार्टी, नरेश जाटव निर्दलीय, चन्द्रमोहन निर्बल इंडियन शोषित हमारा अपना दल, बिट्टू सिंह कौरव निर्दलीय मुकेश मिश्रा निर्दलीय मैदान में हैं।


विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 121. गाडरवारा में रीना लमानिया आम आदमी पार्टी, सुनीता पटैल इंडियन नेशनल कांग्रेस, आर्य रवि परिहार निर्दलीय, गौतम सिंह पटैल भारतीय जनता पार्टी, राजाराम बघेल बहुजन समाज पार्टी, राजेश परिहार बहुजन संघर्ष दल, छैला बाबु निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल, राकेश चौकसे निर्दलीय, कपिल दुबे बब्लू महाराज शिव सेना, आदेश सोनी, रेवाराम परौंचे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, सुनीता पटैल निर्दलीय, ओमशंकर सिंह राजपूत भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से मैदान में हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो