scriptतीन गांवों में आबकारी विभाग की दबिश,510 किलोग्राम महुआ लाहन व हाथ भट्टी मदिरा बरामद | Excise department raids in three villages, 510 kg mahua lahn and hand | Patrika News

तीन गांवों में आबकारी विभाग की दबिश,510 किलोग्राम महुआ लाहन व हाथ भट्टी मदिरा बरामद

locationनरसिंहपुरPublished: Jul 09, 2020 09:06:16 pm

Submitted by:

ajay khare

कलेक्टर के निर्देश पर जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन व विक्रय के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बुधवार को ग्राम अगरिया दफाई, बडग़ुवां और चीलाचौंद में सामूहिक दबिश देकर 510 किलोग्राम महुआ लाहन और 9 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई।

0901nsp1.jpg

exice police

नरसिंहपुर. कलेक्टर के निर्देश पर जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन व विक्रय के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बुधवार को ग्राम अगरिया दफाई, बडग़ुवां और चीलाचौंद में सामूहिक दबिश देकर 510 किलोग्राम महुआ लाहन और 9 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई। महुआ लाहन का सेंपल लेकर मौके पर विनष्टीकरण की कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान अवैध मदिरा से संबंधित 6 प्रकरण दर्ज किये गये। ये प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के प्रावधानों के तहत दर्ज किये गये।
अभियान जिला आबकारी अधिकारी अम्रता जैन व सहायक जिला आबकारी अधिकारी डीसी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। दबिश की कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक वीन्द्र कुमार जैन, मुख्य आरक्षक सदर बरकड़े, आरक्षक गोपाल सिंह राजपूत व दीपांश चौकसे मौजूद थे।कलेक्टर के निर्देश पर जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन व विक्रय के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बुधवार को ग्राम अगरिया दफाई, बडग़ुवां और चीलाचौंद में सामूहिक दबिश देकर 510 किलोग्राम महुआ लाहन और 9 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो