script

निजी संस्थानों जैसा अनुभव करा रहा शासकीय स्कूल आंगनवाड़ी भवन

locationनरसिंहपुरPublished: Aug 31, 2018 12:44:49 pm

Submitted by:

ajay khare

खुलरी में लिखी जा रही ग्राम विकास की नई इबारत सुंदर शासकीय भवन करा रहे अनोखा अहसास

Khulri

Khulri

गाडरवारा। भारत को ग्रामों का देश कहा जाता है, वहीं गांवों से ही भारत की पहचान होती है। ग्राम विकास की भावना से सत्ता का विकेंद्रीयकरण कर पंचायती राज अधिनियम के माध्यम से ग्राम पंचायतों द्वारा ग्राम विकास के द्वार खोले गए हैं। जिसमें पंचायत के प्रतिनिधि एवं ग्रामवासी स्वयं अपने गांव का विकास कार्य करके गांव की तस्वीर बदल सकते हैं। कहने को तो तहसील क्षेत्र में अनेक ग्राम पंचायतें हैं। लेकिन कुछ ग्राम पंचायतों ने चंद सालों के भीतर अपने गांव की तस्वीर बदल कर रख दी है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत चांवरपाठा की ग्राम पंचायत खुलरी में ग्राम विकास एवं पंचायती राज का जज्बा स्पष्ट नजर आता है। सिहोरा से बरमान खुर्द जाने वाले मार्ग से खुलरी होकर गुजरने वाले राहगीर खुलरी का विकास देखकर वाहवाही किए बिना नहीं रह पाते। यहां के शासकीय कार्यालय भवन कई मायनों में बड़़े शहरों को भी मात देते नजर आते हैं। बानगी के लिए गांव की कन्या प्राथमिक शाला हो या संकटमोचन हनुमान मंदिर अथवा आंगनवाड़ी भवन। सभी को देख कर लगता है मानो कोई फिल्म या सपना देख रहे हों। ग्राम में जगह जगह लिखे नारे एवं चित्रकारी भी लोगों का मन मोह लेती है। बताया जाता है कि कुछ वर्ष पहले खुलरी गांव के हाल भी अन्य गांवों जैसे थे। लेकिन वर्तमान पंचायत गठित होने के बाद धीरे धीरे गांव की तस्वीर बदलने लगी। शासन, जनप्रतिनिधियों एवं उपसरपंच राजेंद्र पटेल के सहयोग से एक के बाद एक कार्य होते गए और खुलरी तहसील का आदर्श गांव बनने की कगार पर खड़ा दिखाई देता है। जहां शहरों में शासकीय भवनों के पास कीचड़ एवं गंदगी दिखाई देती है। वहीं इस छोटे से गांव में भवनों के परिसर में लगी स्टील की रेलिंग, पेवर ब्लॉक, फुटपाथ टाइल्स टाईल्स एवं स्वच्छता अपने आप में अनोखी है।
देश का सबसे सुंदर गांव बनाने का सपना
ग्राम के कायाकल्प के सूत्रधार गांव के उप सरपंच राजेंद्र पटैल बताते हैं कि उन्हे यह कार्य करने की प्रेरणा ग्राम बघुवार को देखकर मिली। उप सरपंच बनने के बाद उन्होंने ग्राम में स्वागत द्वार, मंदिर, स्कूल, आंगनबाड़ी आदि के भवनों को नया रूप दिया, पौधारोपण कराया। यह कार्य सभी ग्रामवासियों के सहयोग से हो सके हैं। जिनमें क्षेत्रीय सांसद, विधायक, जिपं अध्यक्ष का भी भरपूर सहयोग मिला। उनका सपना है कि इस गांव को न केवल जिले या प्रदेश बल्कि देश भर में मॉडल ग्राम के रूप में जाना पहचाना जाए। बहरहाल खुलरी ग्राम में पंचायत द्वारा जिस प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं, वह केवल सराहनीय न होकर अनुकरणीय भी हैं। जो नए भारत की तस्वीर दिखाते नजर आते हैं। साथ ही दूसरी पंचायतों को एक सबक एवं प्रेरणा भी दे रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो