scriptगलत साइड से घुसते वाहनों से लग जाता है जाम,लोग होते है परेशान | False vehicles come from the wrong side, people are bothered | Patrika News

गलत साइड से घुसते वाहनों से लग जाता है जाम,लोग होते है परेशान

locationनरसिंहपुरPublished: Jul 23, 2019 01:16:52 pm

Submitted by:

Amit Sharma

गलत साइड से घुसते वाहनों से लग जाता है जाम,लोग होते है परेशान

False vehicles come from the wrong side, people are bothered

False vehicles come from the wrong side, people are bothered

दिनों दिन विकराल होती जा रही रेलवे क्राङ्क्षसग पर जाम की समस्या
गलत साइड से घुसते वाहनों से लग जाता है जाम,लोग होते है परेशान

करेली- करेली के रेल्वे फ ाटक पर रोज दिन में कई बार जाम की स्थिति निर्मित होती है। पर सोमवार का दिन मानो जाम के लिए खास रहता है। सोमवार को बाजार का दिन होने के कारण नगर में खासी भीड़भाड़ रहती है एवं वाहनों की आवाजाही आम दिनों की तुलना में कहीं अधिक रहती है। दिन में कई बार बंद होने वाले रेलवे फाटक पर खास तौर से सोमवार को दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। फ ाटक के दोनों तरफ सड़क की दोनों पट्टियों पर पूरी सड़क घेरकर वाहन लग जाते हैं और फाटक खुलते ही जल्दी निकलने के लिए वाहनों में अफर तफरी का माहौल बन जाता है। जिससे जाम के हालात बन जाते है। फि र इस जाम से निकल पाने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं। अनेक बार तो जाम में फ से लोगों के बीच गहमागहमी भी होती हुई नजर आती है। जाम का असली कारण भी यही है कि लोग जबरन बीच में वाहन घुसेडऩे का प्रयास करते हैं एवं जानबूजकर गलत साइड वाहन लगा लेते हैं। जिससे सामने से आने वाले वाहनों को निकलने के लिए जगह नही मिलती और जाम लग जाता है। उल्लेेखनीय है रेल्वे फ ाटक शहर के बींचोंबीच होने के कारण लोगों को कई दफ ा इससे होकर गुजरना पड़ता है। जहां हो रहे ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते लोगों असुविधा का करना पड़ रहा है। इस सब के बीच पुलिस या यातायात विभाग की मौजूदगी कहीं भी नजर नहीं आती। इस जाम में कई बार मरीज को अस्पताल लेजा रही एम्बुलेंस भी फस जाती हैं जिससे मरीजों की जान पर बन आती है। सोमवार को लगने वाले इस जाम में स्कूल की बसें भी बुरी तरह फं स जाती हैं जिसके कारण बच्चे दो-दो घण्टे की देरी से स्कूल व घर पहुंच पाते हैं। प्रशासन को पूर्व से ज्ञात होने के बावजूद भी वहां पर्याप्त पुलिसबल की तैनाती नहीं की जाती लोग जल्दवाजी में जहाँ मर्जी चाहे वाहन लगा लेते हैं। शहर की इतनी गम्भीर समस्या पर जिम्मदारों का लापरवाहीपूर्ण रवैया आमजनों की समझ के परे है। प्रशासन को चाहिए की यहां वाहन चालकों को गलत तरफ वाहन न लगाने दिए जायें एवं गलत तरफ वाहन लगाने वालों के तुरन्त चालान काटे जाने चाहिए। प्रशासन को यहाँ मुस्तैदी दिखानी चाहिये। जिससे इस भीषण जाम की समस्या से निजात मिल सके ऐसी जनअपेक्षा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो