scriptआवारा पशुओं के आतंक से कृषक परेशान | Farmer disturbs the horror of horror animals | Patrika News
नरसिंहपुर

आवारा पशुओं के आतंक से कृषक परेशान

सालीचौका क्षेत्र में आवारा पशु किसानों के लिए सिरदर्द बन चुके हैं। कृषक अपना कामकाज छोड़कर अपनी फसलों की रखवाली करने में लगे हुए हैं। पलक झपकते ही आवारा पशुओं के झुंड किसान की फसल को चौपट कर देते हैं।

नरसिंहपुरFeb 19, 2019 / 12:46 pm

ajay khare

pashu

pashu

सालीचौका। इस समय सालीचौका क्षेत्र में आवारा पशु किसानों के लिए सिरदर्द बन चुके हैं। कृषक अपना कामकाज छोड़कर अपनी फसलों की रखवाली करने में लगे हुए हैं। पलक झपकते ही आवारा पशुओं के झुंड किसान की फसल को चौपट कर देते हैं। इन आवारा पशुओं में कुछ पालतू जानवर भी हैं। जिनके मालिक दूध निकालने के बाद इन जानवरों को आवारा छोड़ देते हैं। खासकर सालीचौका नगर के चारों तरफ लगे किसानों की भूमि में लगी फसल को यह आवारा पशु सबसे ज्यादा नुकसान कर रहे हैं। वहीं आवारा जानवरों से नगर के लोग भी परेशान हैं। यह आवारा पशु बीच रास्तों पर झुंड बनाए बैठे रहते हैं। कभी कभी राहगीरों पर भी हमला कर देते हैं। लोगों की मांग है जनहित में शासन प्रशासन को इन आवारा पशुओं के लिए अति शीघ्र सालीचौका नगर में भी एक गौशाला बनाना चाहिए। जिससे क्षेत्र के लोगों को आवारा पशुओं से निजात मिल सके। अब देखना यह है कि कांग्रेस के वचन पत्र में भी गौशालाएं बनाने का जिक्र किया गया था। इसे लेकर सालीचौका क्षेत्र में गौशाला बनाने की पहल कब होगी।

Home / Narsinghpur / आवारा पशुओं के आतंक से कृषक परेशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो