scriptकिसानों से इस तरह धान खरीदी तो अधिकारियों की होगी मुसीबत | Farmer, Procurement Center, Purchase, Inspection | Patrika News

किसानों से इस तरह धान खरीदी तो अधिकारियों की होगी मुसीबत

locationनरसिंहपुरPublished: Dec 05, 2019 12:03:22 am

Submitted by:

Sanjay Tiwari

किसानों से इस तरह धान खरीदी तो अधिकारियों की होगी मुसीबत

Farmer, Procurement Center, Purchase, Inspection

Farmer, Procurement Center, Purchase, Inspection

नरसिंहपुर। शासन द्वाराधान उपार्जन प्रारंभ किया जा चुका है। धान खरीदी केन्द्रों पर सभी प्रकार की मूलभूत तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिले के सेवा सहकारी समिति मर्यादित बसुरिया में धान खरीदी केन्द्र का शुभारंभ किया गया, जिसमें कृषकों का समिति द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। जिले के खमतरा, खुरसीपार, करेली, सुआतला केन्द्रों पर भी उपार्जन कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। खमतरा स्थित सोयावीन प्लांट में सेवा सहकारी समिति डांगीढाना का निरीक्षण अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर डीएस तोमर, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक आरसी पटले द्वारा किया गया। केन्द्र में पर्याप्त बारदानों की उपलब्धता हेतु इलेक्ट्रानिक उपकरण, सर्वेयर, तुलाई, परिवहन आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। किसी भी स्थिति में नॉन एफएक्यू वाला धान नहीं लिया जाए, इसके सख्त निर्देश उन्होंने दिए। उपार्जन केन्द्र पर पर्याप्त साफ.-सफाई रखने के लिये भी उन्होंने संबंधित विभाग प्रमुखों से कहा।

जिले के खमतरा, खुरसीपार, करेली, सुआतला केन्द्रों पर भी उपार्जन कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। खमतरा स्थित सोयावीन प्लांट में सेवा सहकारी समिति डांगीढाना का निरीक्षण अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर डीएस तोमर, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक आरसी पटले द्वारा किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो