scriptखाद, यूरिया के लिए दर-दर भटक रहे किसान, अफसर कह रहे परेशान न हों | Farmer upset due to fertilizer urea crisis in Narsinghpur | Patrika News

खाद, यूरिया के लिए दर-दर भटक रहे किसान, अफसर कह रहे परेशान न हों

locationनरसिंहपुरPublished: Oct 26, 2021 01:21:04 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-नरसिंहपुर में खाद, यूरिया, डीएपी की किल्लत-बोआई कार्य बाधित होने के आसार

खाद यूरिया का संकट, किसान परेशान

खाद यूरिया का संकट, किसान परेशान

नरसिंहपुर. जिले में बोआई शुरू होने को है। लेकिन किसान खाद, यूरिया, डीएपी के लिए दर-दर भटकने को विवश हैं। सरकारी गोदाम से उन्हें बैरंग लौटाया जा रहा है। गोदाम में जो है भी उसका स्टॉक सीमित है जिसके चलते गोदाम संचालक थोड़ा-थोड़ा कर के ही दे पा रहे हैं जिससे किसानों परेशान हैं। हाल ये है कि किसानों को खेती छोड़ कर खाद के लिए सरकारी गोदामों का चक्कर काटना पड़ रहा है। उधर प्रशासन का दावा है कि सोसायटी और गोदामों में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है।
लेकिन हकीकत इसके ठीक उलट है। अब सोमवा को ही जिले के बसुरिया गोदाम में किसान खाद लेने पहुंचे तो वहां तैनात कर्मचारियों ने बताया कि डीएपी नहीं है। यूरिया, पोटास, सुपर हैं तो लेकिन स्टॉक सीमति है, लिहाजा थोड़ा-थोड़ा ही वितरित किया जा सकता है। इससे किसानों में असंतोष रहा। नतीजा ये कि जिसे 20 बोरा खाद चाहिए उसे 10 बोरे से ही संतोष करना पड़ा। किसानों का कहना है कि रोज-रोज खाद के लिए ही दौड़ते रहेंगे तो बोआई कब करेंगे।
“किसान परेशान न हो सभी को समय पर पर्याप्त खाद मिलेगा। फिलहाल डीएपी सीमित मात्रा में है उसके बदले किसान एसएसपी, एमओपी, काम्पलेक्स का उपयोग कर सकते हैं, फायदा ही होगा।”-राजेश त्रिपाठी, उपसंचालक कृषि नरसिंहपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो