script35 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी के मामले में 15 के खिलाफ FIR | FIR against 15 in more than 35 lakhs fraud case | Patrika News

35 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी के मामले में 15 के खिलाफ FIR

locationनरसिंहपुरPublished: Apr 03, 2021 02:57:27 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-गाडरवारा पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार34 लाख 72 हजार की धोखाधड़ी के मामले में 15 लोगों पर मामला दर्ज, दो गिरफ्तार

धोखाधड़ी

धोखाधड़ी

नरसिंहपुर/गाडरवारा. लगभग 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गाडरवारा पुलिस ने 15 लोगें के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई फाइनेंस कंपनी की शिकायत पर की गई है। इसमें करेली थाना क्षेत्र निवासी दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है, शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
गाडरवारा थाना के एसआइ एचआर मानकर का कहना है कि श्रीराम फाइनेंस कंपनी की ओर से रायपुर निवासी कंपनी के मुख्तयार राकेश तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई है। इसमें 15 लोगों पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कंपनी के नाम पर ग्राहकों से राशि वसूली लेकिन उसे कंपनी के खाते में जमा न कर खुद ही हड़प लिया। गुरुवार की शाम पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद करेली थाना क्षेत्र के ग्राम इमलिया बघौरा निवासी प्रशांत पाराशर एवं कनवास निवासी नीतेश राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है।
कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि जिन 15 लोगों ने करीब 34 लाख 72 हजार 232 रुपये का गबन किया है वो कंपनी में विभिन्न पदों पर कार्यरत थे। कंपनी के अकाउंट विभाग में तैनात पंकज ने जब सभी दस्तावेजों व खातों की जांच की तो इसका खुलासा हुआ।
इन पर हुआ है केस

पुलिस को दी गई शिकायत में आशीष पिता केके तिवारी प्रेमनगर मदनमहल नरसिंह वार्ड पूर्व जबलपुर, अतुल पिता जंडेल सिंह पटेल गाडरवारा, नीरज पिता पारसराम मेहरा उदयपुरा, पीयूष पिता बैजनाथ शर्मा गाडरवारा, रुपेश पिता अजीत कुमार सराठे गाडरवारा, सुधीर पिता रामलाल तिवारी ग्राम सेठान नरसिंहपुर, योगेंद्र पिता गोवर्धन कुशवाहा कढ़ाली कला रायसेन, प्रशांत पिता गणेश प्रसाद पाराशर इमलिया बघौरा, नीतेश पिता शीतलसिंह राजपूत कनवास, मनोज पटेल महेंद्र वार्ड करेली, दशरथ उइके ग्राम खैरुआ सालीचौका, नीलेश दुबे गाडरवारा, रजनीकांत कौरव इमलिया पिपरिया गाडरवारा, हल्के राजपूत सांईखेड़ा व जीतेश शुक्ला निवासी उदयपुरा पर गबन का आरोप लगाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो