script

शार्ट सर्किट से डिटरर्जेंट फैक्टरी में लगी आग इ

locationनरसिंहपुरPublished: Jan 03, 2019 03:09:13 pm

Submitted by:

ajay khare

शार्ट सर्किट से डिटरर्जेंट फैक्टरी में लगी आग

Fire in Detergent Factory from Short Circuit

Fire in Detergent Factory from Short Circuit

शार्ट सर्किट से डिटरर्जेंट फैक्टरी में लगी आग
इमलिया गांव में शाम की घटना

नरसिंहपुर/करेली- समीपस्थ ग्राम इमलिया में स्थित डिटरजेंट पावडर बनाने वाली फैक्टरी में बुधवार की शाम अचानक आग लग जाने के कारण काफी देर तक अफरातफरा का माहौल बना रहा। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। घटना की खबर फैलते ही आस पास के लोगों ने अपने घरों के मोटरपंप से आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिये,इस बीच सूचना पर पहुंची नगरपालिका की दमकल गाड़ी ने स्थिति को संभालते हुए आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नही है,वहीं घटना में होने वाले नुकसान का भी पता नही लग सका है।नरसिंहपुर/करेली- समीपस्थ ग्राम इमलिया में स्थित डिटरजेंट पावडर बनाने वाली फैक्टरी में बुधवार की शाम अचानक आग लग जाने के कारण काफी देर तक अफरातफरा का माहौल बना रहा। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। घटना की खबर फैलते ही आस पास के लोगों ने अपने घरों के मोटरपंप से आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिये,इस बीच सूचना पर पहुंची नगरपालिका की दमकल गाड़ी ने स्थिति को संभालते हुए आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नही है,वहीं घटना में होने वाले नुकसान का भी पता नही लग सका है।
गोपाल पुरूष्कार प्रतियोगिता का शुभारंभ
दुग्ध मापन आज,पुरूष्कार वितरण कल

तेंदूखेड़ा- दुग्ध उत्पादन के माध्यम से किसानों एवं गौ पालकों को आत्मनिर्भर एवं आय का जरिया बनाने की दिशा में शासन द्वारा गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन 2 जनवरी से प्रारंभ हो चुकी है। जिसमें गोै पालक अपने दुधारू पशु 2 जनवरी को विकासखंड स्तर पर लगभग सभी गौ पालक पहुंच चुके थे। आज 3 जनवरी को सुबह एवं शाम के समय दुग्ध मापन किया जाएगा । 4 जनवरी को सुबह पुन: दुग्ध मापन के उपरांत दोपहर के समय दुधारू पशुओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के संचालन के लिए चावरपाठा विकास खंड में डॉक्टर सुरेंद्र मसकोले, डाक्टर मनोज उरमलिया, डॉ बी के मुडिय़ा तथा एन एस पटेल आर.के पटैल पशु क्षेत्र चिकित्सा अधिकारी प्रमुख रूप से शामिल है। कल 4 जनवरी को इस प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय आने वाले प्रतियोगियों को हाट बाजार डोभी में सुबह 11 बजे से आयोजित कार्यक्रम में पुरूस्कृत किया जायेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो