scriptफ्लेक्स के चलन से पेंटिंग व्यवसाय बर्बादी की कगार पर | Flex is on the verge of ruining the painting business | Patrika News

फ्लेक्स के चलन से पेंटिंग व्यवसाय बर्बादी की कगार पर

locationनरसिंहपुरPublished: Dec 01, 2019 07:07:32 pm

Submitted by:

Amit Sharma

फ्लेक्स के चलन से पेंटिंग व्यवसाय बर्बादी की कगार पर

Flex is on the verge of ruining the painting business

Flex is on the verge of ruining the painting business


फ्लेक्स के चलन से पेंटिंग व्यवसाय बर्बादी की कगार पर
पेंटरों ने जताया विरोध


नरसिंहपुर/करेली- भारतीय कलाकार संघ की बैठक श्री हर्रई माता मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित पेंटरों व भारतीय कलाकार संघ के सभी कलाकारों ने सामूहिक रूप से फ्लेक्स के विरोध में अपने विचार व्यक्त किए। गौरतलब है कि फ्लेक्स के अंधानुकरण के चलते पेंटिंग का व्यवसाय बर्बादी की कगार पर है। पेंटरों ने फ्लेक्स के दुष्परिणामों पर व्यापक चर्चा की। सभी का कहना था कि पेंटरों को बैनर, दीवार लेखन का कार्य पूर्व में उपलब्ध होता था जो फ्लेक्स के चलन होने के कारण पूरी तरह बंद हो गया है। अत: फ्लेक्स मीडिया पर पूरी तरह से बैन लगाया जाए। वह सरकार के समक्ष अपनी मांग रखेंगे। बैठक में जिला अध्यक्ष बाबू पेंटर, राकेश पेंटर, मासूम पेंटर, शहबाज पेंटर, दशरथ पेंटर, राहुल पेंटर, रवि फ ाइन आर्ट, रवि पेंटर, संतोष पेंटर, लखन पेंटर, हितेश पेंटर, दिनेश पेंटर, मधु पेंटर, जगदीश पेंटर, पप्पू पेंटर,महेश राज आदि कलाकार उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो