scriptगन्ना कटाई के लिए आए मजदूरों के भोजन का इंतजाम करेगा प्रशासन | fodd for labour | Patrika News
नरसिंहपुर

गन्ना कटाई के लिए आए मजदूरों के भोजन का इंतजाम करेगा प्रशासन

ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों जायजा लेने के दौरान तहसील के ग्राम पलोहा एवं खैरी के कृषकों द्वारा बताया कि उनकी चना, मसूर एवं गेहूं की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है,

नरसिंहपुरDec 14, 2019 / 03:55 pm

ajay khare

narsinghpur

ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों जायजा लेने के दौरान तहसील के ग्राम पलोहा एवं खैरी के कृषकों द्वारा बताया कि उनकी चना, मसूर एवं गेहूं की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है,

नरसिंहपुर/ गाडरवारा. ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों जायजा लेने के दौरान तहसील के ग्राम पलोहा एवं खैरी के कृषकों द्वारा बताया कि उनकी चना, मसूर एवं गेहूं की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है, इसका वाजिब मुआवजा शासन की तरफ से प्रदान किया जाये। गन्ने की फसल लगभग 25 प्रतिशत खराब हो चुकी है। मकानों को भी क्षति पहुंची है या वे धराशायी हो गये हैं। इस दौरान कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मौके पर मौजूद ग्राम पलोहा पटवारी शिवकुमार पटैल एवं ग्राम खैरी पटवारी योगेश पटैल को निर्देश देते हुए कहा है कि गन्ना कटाई के लिए आये मजदूरों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिये। उनके भोजन के इंतजाम करने के निर्देश एसडीएम राजेश शाह एवं पटवारियों को दिये। ग्राम पलोहा में कृषकों से रूबरू चर्चा भी की गई। विधायक शर्मा ने आश्वासन देते हुए कहा कि फसल नुकसानी से चिंतित न हो। शासन एवं प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जायेगी। राजस्व अधिकारियों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से सघन भ्रमण कर ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में फसलों को हुये नुकसान सर्वे करवाया जायेगा। सर्वे उपरांत फसलों के नुकसान का आंकलन कर उचित मुआवजा दिलाया जायेगा। जो कृषक बोवनी करना चाहते हैं, उनके लिए खाद एवं बीज की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
————

Home / Narsinghpur / गन्ना कटाई के लिए आए मजदूरों के भोजन का इंतजाम करेगा प्रशासन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो