scriptटट्टा पुल के पास मिला शव, डेडवारा के किसान का | Found dead near Tatta bridge, farmer of Dedwara | Patrika News

टट्टा पुल के पास मिला शव, डेडवारा के किसान का

locationनरसिंहपुरPublished: Jan 01, 2019 08:12:52 pm

Submitted by:

ajay khare

नरसिंहपुर। कोतवाली अन्तर्गत टट्टा पुल के समीप मृत मिले अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त हो गई है। परिजनों ने उसकी शिनाख्त गंधारन, डेडवारा निवासी कृषक राजू उर्फ राजेन्द्र पिता स्वर्गीय लक्ष्मी प्रसाद काछी के रूप में की है। वहीं परिजनों ने नरसिंहपुर व करेली निवासी 5 लोगों की नामजद शिकायत पुलिस अधीक्षक के नाम की है। इस संबंध में उप पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी को परिजनों ने ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

Narsinghpur, Narsinghpur, Madhya Pradesh, India

Case against accused, accused of murder and money laundering case

नरसिंहपुर। कोतवाली अन्तर्गत टट्टा पुल के समीप मृत मिले अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त हो गई है। परिजनों ने उसकी शिनाख्त गंधारन, डेडवारा निवासी कृषक राजू उर्फ राजेन्द्र पिता स्वर्गीय लक्ष्मी प्रसाद काछी के रूप में की है। वहीं परिजनों ने नरसिंहपुर व करेली निवासी 5 लोगों की नामजद शिकायत पुलिस अधीक्षक के नाम की है। इस संबंध में उप पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी को परिजनों ने ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
मृतक की मां चंपा बाई, पत्नी उमा पटैल एवं पुत्र अभिषेक तथा आशीष ने दी गई शिकायत में उल्लेख किया है कि पप्पू हाजी फड़दार आढतिया इतवारा बाजार कंदेली, श्याम रघुवंशी करेली बस्ती, नीटू सरदार फड़दार आढतिया इतवारा बाजार, इमरत यादव निवासी झिरना नरसिंहपुर एवं भाई लाल उर्फ प्रधान ठाकुर निवासी झिरना मृतक राजू काछी को प्रताडि़त करते थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। घटना के 3 दिन पूर्व पप्पू हाजी ने घर आकर गालियां दी और जमीन पर जबरन कब्जा करने की धमकी दी। इसके पहले भाईलाल प्रधान ठाकुर द्वारा पैसों के लेनदेन पर 20 प्रतिशत ब्याज जोड़कर एक एकड़ जमीन अपने नाम बैनामा भी करवा ली थी। शेष बची डेढ़ एकड़ जमीन को हड़पने के लिए लगातार प्रताडि़त कर रहे थे। परिजनों ने शंका जताई कि प्रताडऩा देने वालों द्वारा ही 30 दिसंबर को उसकी हत्या कर टट्टा पुल के पास फेंक दिया। मृतक के परिजनों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इनका कहना है
डेडवारा निवासी राजू काछी के परिजनोंं ने 5 लोगों के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी को जांच करने के लिए निर्देशित किया है। दोषी पाए जाने पर नियमानुसार प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
राजेश तिवारी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर
शेष बची डेढ़ एकड़ जमीन को हड़पने के लिए लगातार प्रताडि़त कर रहे थे। परिजनों ने शंका जताई कि प्रताडऩा देने वालों द्वारा ही 30 दिसंबर को उसकी हत्या कर टट्टा पुल के पास फेंक दिया। मृतक के परिजनों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ट्रेंडिंग वीडियो