जलसंरक्षण के कार्यो को प्राथमिकतासे मिलेगी सांसद निधि- कैलाश सोनी
जलसंरक्षण के कार्यो को प्राथमिकतासे मिलेगी सांसद निधि- कैलाश सोनी
पत्रिका के अमृतम जलम अभियान की राज्यसभा सांसद ने की सराहना

जलसंरक्षण के कार्यो को प्राथमिकतासे मिलेगी सांसद निधि- कैलाश सोनी
पत्रिका के अमृतम जलम अभियान की राज्यसभा सांसद ने की सराहना
नरङ्क्षसहपुर-जिले में तेजी से नीचे खिसकते जलस्तर के कारण भविष्य में होने वाले जलसंकट से बचाव के लिए हमें व्यक्तिगत,सामूहिक और संस्थागत स्तर पर पानी को बचाने के लिए ईमानदार प्रयासों की जरूरत है,और इस पुनीत कार्य को व्यवस्थित कार्ययोजना के साथ लक्ष्य बनाकर प्राथमिकता से करने वाली पंचायतों को सांसद निधि से हरसंभव आर्थिक सहयोग प्रदान किया जायेगा। यह बात राज्य सभा सांसद कैलाश सोनी ने पत्रिका से चर्चा के दौरान कही। वे पत्रिका द्वारा चलाये गये अमृतम जलम अभियान के तहत किये गये नरसिंहपुर के नरसिंहमंदिर के पीछे स्थित तालाब में किये गये श्रमदान और जलसंरक्षण के कार्यो की कवरेज का अवलोकन कर रहे थे। उन्होने पत्रिका के इस अभियान की उन्मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि मौजूद परिस्थितियों को देखते हुए पानी का संरक्षण बहुत अनिवार्य है,उन्होने हाल ही नासा की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा जिस प्रकार से पानी का दुरूपयोग हो रहा है यदि इसकी समय रहते रोकथाम नही की गई तो आने वाली पीढिय़ां पानी के लिए तरस जायेगी। सांसद ने जिले में वर्तमान में पानी की जरूरत पर कहा कि आज हमारे जिले में पौने दो लाख एकड़ में सिर्फ गन्ने की फसल है जिसे पानी की सख्त जरूरत है,इसके अलावा अन्य फसलों के लिए भी पानी की पूर्ति जरूरी है। यदि पानी बचाया नही गया तो पानी की जरूरत की आपूर्ति कहां से होगी।यदि इसकी समय रहते रोकथाम नही की गई तो आने वाली पीढिय़ां पानी के लिए तरस जायेगी। सांसद ने जिले में वर्तमान में पानी की जरूरत पर कहा कि आज हमारे जिले में पौने दो लाख एकड़ में सिर्फ गन्ने की फसल है जिसे पानी की सख्त जरूरत है,इसके अलावा अन्य फसलों के लिए भी पानी की पूर्ति जरूरी है। यदि पानी बचाया नही गया तो पानी की जरूरत की आपूर्ति कहां से होगी।
अब पाइए अपने शहर ( Narsinghpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज