scriptगहोई वैश्य समाज ने किया विधायक का सम्मान | Gahoi Vaishyas did the honor of the legislator | Patrika News

गहोई वैश्य समाज ने किया विधायक का सम्मान

locationनरसिंहपुरPublished: Jan 16, 2019 07:19:14 pm

Submitted by:

ajay khare

दीन दुखियों की सेवा करना मेरा संकल्प- विधायक

mla

mla

गाडरवारा। गहोई वैश्य समाज द्वारा बुधवार को श्रीदेव राधावल्लभ मंदिर में क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक सुनीता पटैल का सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि गहोई समाज प्रबुद्ध समाज है, गहोई समाज संगठन द्वारा हमेशा रचनात्मक कार्य किए जाते हैं। उन्होंने समाज हित में हमेशा सहयोग करने की बात उपस्थितजनों के समक्ष कहते हुए कहा कि जो संकल्प उन्होंने लिया है, उसे पूरा करेंगी। जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे चुना है, उनके विश्वास पर खरा उतरूंगी। सर्वहारा वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करूंगी। पूर्व विधायक दीनदयाल ढिमोले ने कहा कि इसी समाज से रामेश्वर नीखरा, आशुतोष राणा जैसे जैसे लोगों ने पूरे देश में नाम रोशन किया और नगर का गौरव बढ़ाया है। स्व. प्रभात नीखरा दादा भैया भी गहोई समाज में एक अलग पहचान बनाए हुए थे। सुरेन्द्र पटैल मंझले ने कहा कि गरीबों की सेवा और महिलाओं का सम्मान करने का संकल्प लेकर हम चल रहे हैं। क्षेत्र में अमन चैन रहे इसके लिए अवैध कारोबार नहीं होने देंगे। हर कांग्रेस कार्यकर्ता का सम्मान हमेशा बना रहेगा। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जिनेश जैन ने कहा कि गहोई समाज की गाडरवारा के विकास एवं निर्माण में अहम भूमिका रहती है। गहोई वैश्य समाज पंचायत अध्यक्ष जगदीश बरसैंया ने नवनिर्वाचित विधायक से कहा कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति करते हुए दीनदुखियों की सेवा कर क्षेत्र के विकास में योगदान दें। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष उमाकांत गुप्ता ने गहोई समाज संगठन एवं ट्रस्ट की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और कहा कि समाज हित में कार्य करते रहेंगेे। समाज के वरिष्ठ डॉ. बीपी गुप्ता एवं शरद कठल ने कहा कि वर्तमान विधायक जुझारू प्रवृत्ति की हैं, उनके द्वारा ऐसे कार्य किए जाएं। जिसे क्षेत्र की जनता हमेशा याद रखे। एडवोकेट बसंत तपा, सुनील सोनी, महिला मंडल सचिव सरिता गेड़ा ने भी संबोधित करते हुए आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया एवं गहोई समाज संगठन के माध्यम से अच्छे कार्य करने की बात की। इसके पूर्व विधायक एवं अतिथियों ने श्रीदेव राधावल्लभ भगवान की पूजा अर्चना की। इसके पश्चात राधाकृष्ण भगवान की मूर्ति एवं शाल श्रीफल भेंटकर कर विधायक का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट सचिव अवधेश रूसिया ने करते हुए गहोई समाज से मुकेश गुप्ता बंटू को नपा में विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने पर विधायक का आभार जताया एवं अंत में आभार दुर्गा नायक ने व्यक्त किया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत शंकरलाल रूसिया, शिवकुमार नीखरा, रमाकांत गेड़ा, ओपी कनकने, राजू नीखरा, विनोद नीखरा, प्रमोद कठल, केजी आजाद, राजेश बरसैंया, पप्पू गुप्ता, गिरीश गुप्ता, मुकेश गुप्ता बंटू, रजनीश गुप्ता, प्रहलाद रावत, भारत गुप्ता, शैलेन्द्र हूंका, नयनेश कठल, शील कुमारी गुप्ता, शिखा नीखरा, सविता गेड़ा, सुधा गुप्ता, वर्षा गुप्ता आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में समाज के अलावा नगर के गणमान्यजन भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो