scriptभीड़ लगाकर बांट रहा था गैस सिलेंडर प्रशासन ने भेजा जेल | Gas cylinder administration was sent to jail by gathering crowd | Patrika News

भीड़ लगाकर बांट रहा था गैस सिलेंडर प्रशासन ने भेजा जेल

locationनरसिंहपुरPublished: Mar 28, 2020 08:13:52 pm

Submitted by:

ajay khare

प्रशासन के निर्देश की अनदेखी कर इज्या इंडेन गैस एजेंसी द्वारा मुख्य मार्ग पर भीड़ जमा कर गैस वितरण किया जा रहा था। जिस पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई कर संचालक को जेल भेज दिया।

2801nsp20.jpg

gas

करेली.प्रशासन के निर्देश की अनदेखी कर इज्या इंडेन गैस एजेंसी द्वारा मुख्य मार्ग पर भीड़ जमा कर गैस वितरण किया जा रहा था। जिस पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई कर संचालक को जेल भेज दिया। इज्या इंडेन गैस एजेंसी द्वारा रसोई गैस की होम डिलेवरी करने के बजाए नगर के मुख्य मार्ग पर ही गैस टंकी का वितरण प्रारंभ कर दिया गया। जिसके कारण भारी भीड़ जमा हो गई और अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई। सभी नियमों को ताक पर रखकर गैस लेने वालों की भीड़ जमा हुई। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। मौके पर पहुंचे एसडीएम संघमित्रा बौद्ध, तहसीलदार आरके मेहरा, थाना प्रभारी अनिल सिंघई, मुख्य नगरपालिका अधिकारी स्नेहा मिश्रा ने तत्काल सड़क पर हो रहे गैस वितरण को बंद कराया। वितरण कर रहे कर्मचारियों, गैस टंकियों से लदे वाहन सहित एजेंसी के संचालक अनूप गुप्ता को थाने ले जाया गया।

वर्जन
इज्या इंडेन गैस एजेंसी के संचालक अनूप गुप्ता के विरुद्ध दो मामले दर्ज किये हैं एक में धारा 188, 269, 270, 285 एवं दूसरे मामले में धारा 151 के तहत प्रकरण दर्ज कर तहसीलदार न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था जहां से जेल भेज दिया गया है।
अनिल सिंघई थाना प्रभारी करेली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो