नरसिंहपुर

गोटेगांव क्षेत्र के 19 हजार हितग्राहियों को मिलेगा बढ़ी हुई पेंशन का लाभ

विधानसभा अध्यक्ष ने हितग्राहियों को वितरित किये बढ़ी हुई पेंशन राशि स्वीकृति के प्रमाण पत्र

नरसिंहपुरMar 09, 2019 / 03:29 pm

ajay khare

विधानसभा अध्यक्ष ने हितग्राहियों को वितरित किये बढ़ी हुई पेंशन राशि स्वीकृति के प्रमाण पत्र

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति के मुख्य आतिथ्य में पेंशन वितरण समारोह का आयोजन ग्राम पंचायत गुंदरई में किया गया। प्रजापति ने हितग्राहियों को बढ़ी हुई पेंशन राशि के स्वीकृति आदेश के प्रमाण पत्र वितरित किये। कार्यक्रम में गोटेगांव क्षेत्र के 426 नवीन हितग्राहियों को बढ़ी हुई पेंशन राशि स्वीकृति आदेश के प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रजापति ने कहा कि निराश्रितों और जरूरतमंदों की कठिनाई को समझते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने अपने वचन के अनुसार पेंशन की राशि दोगुनी बढ़ाकर प्रतिमाह 600 रूपये कर दी है। गोटेगांव क्षेत्र के 19 हजार हितग्राहियों को बढ़ी हुई पेंशन का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना की राशि 28 हजार रूपये से बढ़ाकर 51 हजार रूपये कर दी गई है। मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के दो लाख रूपये तक के फसल ऋण माफ कर दिये हैं। किसानों को देश में सबसे सस्ती दर पर बिजली मुहैया कराई जा रही है। प्रजापति ने संबल योजना के 5 हितग्राहियों को 10 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि के स्वीकृति प्रमाण पत्र भी प्रदान किये।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार तथा मध्यप्रदेश शासन द्वारा वृद्धों, कल्याणियों, परित्यक्ताओं, अविवाहिताओं, दिव्यांगजनों के लिए संचालित सभी पेंशन योजनाओं की राशि में वृद्धि की जाकर पेंशन 600 रूपये प्रति माह प्रति हितग्राही की गई है। इस संबंध में मध्यप्रदेश शासन के सामाजिक न्याय तथा निशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है। 600 रूपये प्रतिमाह पेंशन की राशि मार्च 2019 से स्वीकृत की जाकर अप्रैल 2019 से वितरित की जायेगी।
सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन, कन्या अभिभावक पेंशन, बहुविकलांग, मानसिक रूप से अविकसित निरूशक्तजनों को सहायता अनुदान, मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजनाए मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन योजना समेत सामाजिक सुरक्षा से संबंधित सभी प्रकार की पेंशन योजनाओं की राशि एक अप्रैल 2019 से प्रतिमाह 600 रूपये की दर से हितग्राहियों को मिलने लगेगी।

Home / Narsinghpur / गोटेगांव क्षेत्र के 19 हजार हितग्राहियों को मिलेगा बढ़ी हुई पेंशन का लाभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.