script15 से 18 वर्ष तक के किशोरों का करवायें शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण | Get 100 percent covid vaccination for adolescents between 15 to 18 yea | Patrika News
नरसिंहपुर

15 से 18 वर्ष तक के किशोरों का करवायें शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण

कलेक्टर रोहित सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि जिले में 15 से 18 वर्ष तक की आयु के किशोरों को कोविड वैक्सीन लगाई जानी है

नरसिंहपुरJan 15, 2022 / 08:45 am

ajay khare

1501nsp12.jpg

meeting

नरसिंहपुर. कलेक्टर रोहित सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि जिले में 15 से 18 वर्ष तक की आयु के किशोरों को कोविड वैक्सीन लगाई जानी है। शासन द्वारा जिले को 69 हजार किशोरों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इसमें से 75 प्रतिशत किशोरों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। आगामी 16 जनवरी तक शतप्रतिशत लक्षित किशोरों को वैक्सीन लगाई जाना है। बैठक में अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, सभी एसडीएम, सीएमएचओ डॉ. एके जैन, सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल, सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, बीएमओ, सभी जनपद पंचायतों के सीईओ, नोडल अधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने कहा कि शाला त्यागी बच्चों को भी कोविड की वैक्सीन लगवानी है। अत: इसे चुनौती के रूप में लेकर आगामी तीन दिनों में यह पूर्ण करें। इसके लिए सभी सीईओ जनपद पंचायत ग्रामीण एवं सभी सीएमओ शहरी क्षेत्र में यह सर्टिफिकेट 16 जनवरी तक प्रस्तुत करेंगे कि इस उम्र के सभी बच्चों का शतप्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है। बैठक में कलेक्टर सिंह ने कहा कि फ्रंट लाइन वर्कर्स, हेल्थ केयर वर्कर्स जिन्हें बूस्टर डोज लगना है, वह भी बूस्टर डोज लगवायें। सभी संबंधित जिला प्रमुख इस आशय का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करेंगे कि उनके अधिकारी कर्मचारियों ने बूस्टर डोज लगवा लिया है। इसके अलावा कोविड टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत जिला अधिकारियों द्वारा क्लस्टर बनाकर ग्राम पंचायतों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी अपनी- अपनी ग्राम पंचायतों में 15 से 18 वर्ष तक की आयु के किशोरों को वैक्सीन लगवाई जाने पर प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करेंगे।
रेलवे स्टेशन पर वैक्सीनेशन और सैम्पलिंग सुनिश्चित कराएं
नरसिंहपुर. कलेक्टर ने कहा है कि जिले में कोविड सैम्पलिंग बढ़ाई जाए इसके लिए नरसिंहपुर, गोटेगांव, करेली, गाडरवारा रेलवे स्टेशन पर वैक्सीनेशन एवं सैम्पलिंग कार्य सुनिश्चित किया जाये। सभी फीवर क्लीनिक सक्रिय रहें। रोको टोको अभियान के तहत कार्रवाई की जाये। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाये। मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों, प्रतिष्ठान संचालकों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। सभी सीएमओ नगरीय निकायों में सफाई वाहनों के माध्यम से कोरोना संबंधी जागरूकता संदेश का व्यापक प्रचार प्रसार करें।

Home / Narsinghpur / 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों का करवायें शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो