आकस्मिक परिस्थति में यहां प्राप्त करें अनुमति
लॉकडाउन के बीच आकस्मिक स्थिति में यदि किसी को घर से बाहर निकलने की जरूरत पड़ती है तो उसके लिए प्रशासन ने व्यवस्था की है

नरसिंहपुर,. लॉकडाउन के बीच आकस्मिक स्थिति में यदि किसी को घर से बाहर निकलने की जरूरत पड़ती है तो उसके लिए प्रशासन ने व्यवस्था की है। प्रशासन ने इसके लिए वाट्साप नंबर 9301248016 व ईमेल एड्रेस जारी किया है जिस पर आवेदन भेजकर अनुमति प्राप्त की जा सकती है।
एमपीडब्ल्यू गुप्ता निलंबित
मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर एमपीडब्ल्यू उप स्वास्थ्य केन्द्र खमरिया कृपा शंकर गुप्ता की महामारी कोरोना नोवेला कोविड 19 की रोकथाम एवं सतत निगरानी हेतु 20 मार्च से प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी लगाई गई थी। उन्हें थर्मल स्केनिंग मशीन प्राप्त कर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करना था। 22 मार्च को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गुप्ता अपने कर्तव्य स्थल से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये। जिस पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में कृपा शंकर का मुख्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर निर्धारित किया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Narsinghpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज