नरसिंहपुर

ग्वालियर और भोपाल ने जीता पहला मुकाबला

देवरी में 21वीं राज्य यूथ जोनल बालीवॉल प्रतियोगिता

नरसिंहपुरMar 28, 2019 / 05:45 pm

Sanjay Tiwari

Gwalior and Bhopal win first match

नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा। देवरी राजमार्ग स्टेडियम में आयेाजित 21वीं राज्य यूथ जोनल बालक बालिका प्रतियोगिता में उद्घाट्न मैच बालिका वर्ग आरसीसी भोपाल एवं रीवा तथा बालक वर्ग में ग्वालियर एवं उज्जैन के बीच खेला गया। जिसमें आरसीसी भोपाल बालिका तथा ग्वालियर बालक वर्ग ने विजयश्री हासिल की। इसी बीच बालिका वर्ग में नरसिंहपुर छिंदवाड़ा नरसिंहपुर इंदौर तथा छिंदवाड़ा इंदौर के बीच मैच खेले गये। जिसमें क्रमश: नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर विजयी रहीं। वहीं बालक वर्ग में होश्ंागाबाद भोपाल, होशंगाबाद उज्जैन एवं होशंगाबाद ग्वालियर के बीच हुये मुकाबले में भोपाल होशंगाबाद और ग्वालियर की टीमें विजयी रहीं।

 

जानकारी के अनुसार बालिका वर्ग में ग्वालियर जबलपुर भोपाल इंदौर छिंदवाड़ा उज्जैन एवं आरसीसी भोपाल और होशंगाबाद के बीच क्वाटर फ ाईनल मैच होगें। इसी तरह बालक वर्ग में नरसिंहपुर शहडोल ग्वालियर एवं चम्बल संभाग जबलपुर इंदौर आर.सी.सी. भोपाल और होशंगाबाद के बीच मैच खेले जायेंगें। गौरतलब है पहली बार प्रदेश स्तर की टीमें इस खेल परिसर में प्रतियोगिता में शामिल हुई है,आयोजकों के अनुसार यहां से जो भी टीमें विजेता घोषित होगी उनका चयन राज्य स्तर पर होगा। प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को प्रदेश के केबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया, तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा, वरिष्ठ नेता आशीष पालीवाल सहित अन्य लोग भी क्वाटर फाइनल मैच के दौरान पहुंचे एवं खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।


इस प्रतियोगिता का समापन 28 मार्च को मप्र विधानसभा के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति की उपस्थिति में होगा इस अवसर पर फ ाईनल मैच के उपरंात विजेता टीमों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

Home / Narsinghpur / ग्वालियर और भोपाल ने जीता पहला मुकाबला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.