scripthavy Rain : झमाझम बारिश से शेढ़ नदी का जलस्तर बढ़ा, सडक़ें लबालब | havy Rain : water level of Shed river rises- roads full in water | Patrika News

havy Rain : झमाझम बारिश से शेढ़ नदी का जलस्तर बढ़ा, सडक़ें लबालब

locationनरसिंहपुरPublished: Aug 21, 2019 06:21:59 pm

Submitted by:

Sanjay Tiwari

जिले में अब तक 36 इंच से अधिक पहुंचा बरसात का आंकड़ा, 24 ांटों में हुई 20.80 मिमी वर्षा

havy Rain : water level of Shed river rises- roads full in water

havy Rain : water level of Shed river rises- roads full in water

नरसिंहपुर। मंगलवार को सुबह से महसूस की गई उमस भरी गर्मी के बाद अचानक दोपहर को बदले मौसम के मिजाज ने लोगों को ठंडक का अहसास करा दिया। मंगलवार की दोपहर लगभग तीन बजे के बाद हुई जिला मुख्यालय सहित अंचल में हुई बरसात से एक बार फिर पानी सडक़ों पर भर गया।


नरसिंहपुर के इतवारा बाजार क्षेत्र में सडक़ पर पानी भर जाने के कारण लोगों को आवाजाही में कुछ देर के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर पिछले दो दिनों से रूक रूक कर हो रही बरसात से मुख्यालय के समीपी ग्राम धमना मार्ग पर स्थित शेढ़ नदी में भी जलस्तर बढ़ गया। बताया गया है कि मंगलवार की शाम तक यहां जलस्तर पुल से करीब तीन से चार फीट नीचे रह गया है। ज्ञात हो पिछले दिनों की बरसात में यहां नदी का पानी पुल के ऊपर से हो जाने के कारण करीब 24 घंटे तक आवागमन बंद होकर रह गया था। बरसात के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज तक औसत रूप से कुल 924.60 मिमी अर्थात 36.40 इंच वर्षा दर्ज की गयी है, इसी अवधि में पिछले वर्ष 615.40 मिमी अर्थात 24.23 इंच वर्षा हुई थी। बीते 24 घंटे की अवधि में जिले में औसतन 20.80 मिमी वर्षा हुई है, जिसमें तहसील नरसिंहपुर में 23 मिमी, गाडरवारा में 2 मिमी, गोटेगांव में 67 मिमी, करेली में 9 मिमी तथा तेंदूखेड़ा में 3 मिमी वर्षा आंकी गई है। रूक रूक कर हो रही बरसात के कारण अभी तक कहीं से रास्ता बंद होने की खबर नही मिली है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू बरसात के मौसम में 20 अगस्त तक तहसील नरसिंहपुर में 1017 मिमी, गाडरवारा में 814 मिमी, गोटेगांव में 1126 मिमी, करेली में 845 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 821 मिमी वर्षा आंकी गई है। इसी अवधि में गत वर्ष तहसील नरसिंहपुर में 746 मिमी, गाडरवारा में 510 मिमी, गोटंगांव में 681 मिमी, करेली में 487 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 653 मिमी वर्षा आंकी गई थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो