scriptझंडाचौक पर होली कवि सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह संपन्न | Holi Kavi Sammelan and Holi meet ceremony at Jhanda Chauk | Patrika News

झंडाचौक पर होली कवि सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह संपन्न

locationनरसिंहपुरPublished: Mar 23, 2019 05:48:22 pm

Submitted by:

ajay khare

होलिका दहन की रात नगर के हृदयस्थल झंडा चौक पर सद्भावना साम्प्रदायिक समिति द्वारा 64 वां होली मिलन, कबीर वाचन एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। नगर के लोगों को इस कार्यक्रम की काफी प्रतीक्षा रहती है और यह कार्यक्रम निरंतर चल रहा है। जिसमें शहर के गणमान्य नागरिकों को उपाधि एवं कबीर प्रदान किए जाते है। साम्प्रदायिक सद्भाव एवं सौजन्यता के साथ इन कबीरों का वाचन किया गया। इसके साथ ही कबीर वाचन पुस्तक स्मारिका का विमोचन किया गया।

holi

holi

गाडरवारा। होलिका दहन की रात नगर के हृदयस्थल झंडा चौक पर सद्भावना साम्प्रदायिक समिति द्वारा 64 वां होली मिलन, कबीर वाचन एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। नगर के लोगों को इस कार्यक्रम की काफी प्रतीक्षा रहती है और यह कार्यक्रम निरंतर चल रहा है। जिसमें शहर के गणमान्य नागरिकों को उपाधि एवं कबीर प्रदान किए जाते है। साम्प्रदायिक सद्भाव एवं सौजन्यता के साथ इन कबीरों का वाचन किया गया। इसके साथ ही कबीर वाचन पुस्तक स्मारिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक काबरा, अध्यक्षता एडवोकेट जगदीश दुबे ने करते हुए आयोजन समिति की प्रशंसा की। आयोजन कर्ताओं ने सभी को गुलाल लगाकर होली मिलन कार्यक्रम का आगाज किया। कवि सम्मेलन में मुंबई लाफ्टर फेम के वाहेगुरू भाटिया ने हास्य व्यंग्यों की प्रस्तुति कर श्रोताओं को जमकर हंसाया। भोपाल की कवियत्री साबिया असर ने सरस्वती वंदना की शानदार प्रस्तुति कर सदभावना का संदेश दिया। छिंदवाड़ा के कवि राजेन्द्र राही ने संचालन करते हुए उपस्थितजनों का काफी मनोरंजन कराया। कमलेश भार्गव एवं आशीष सोनी आदित्य ने कबीर वाचन के साथ अपनी कविताएं प्रस्तुत कीं। साम्प्रदायिक सद्भावना समिति के अध्यक्ष मुकेश जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि नगरवासियों के सहयोग एवं स्नेह के चलते यह कार्यक्रम हर वर्ष किया जा रहा है। नगर में सौहृार्दपूर्ण वातावरण रहे हम सभी इंसानियत के साथ अच्छे कार्य करें। जैन ने आदमी हूं आदमी से प्यार करता हूं कविता के माध्यम से प्रेरणादायक संदेश दिया। युवा कवि प्रफुल्ल दीक्षित ने गीत के माध्यम से पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मंचासीन अतिथियों में साहित्यकार कुशलेंद्र श्रीवास्तव, बसंत डागा, श्रीराम साहू, अशोक जैन, एनएस पटैल, रविन्द्र वर्मा, इन्द्रभूषण श्रीवास्तव, लक्ष्मीनारायण नेमा, श्रीराम साहू, बसंत तपा, डॉ. उमाशंकर दुबे सहित स्थानीय कवि प्रमुख रहे। सभी वक्ताओं ने कहा कि आयोजन समिति अध्यक्ष मुकेश जैन शांतिदूत द्वारा इस वर्ष यह कार्यक्रम शहीदों के नाम समर्पित कर उनके दु:ख में सभी की सहभागिता प्रगट कराई। कवि सम्मेलन में सैकडों की संख्या में श्रोता उपस्थित रहे और उन्होंने भरपूर आनंद लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के आलोक जैन, आशुकांत जैन, प्रमोद श्रीवास्तव, संजय जैन सराफ, प्रदीप जैन कक्का, कैलाश सोनी, राजेन्द्र जैन किराना, मिन्टू साहू आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो