scriptहोम क्वारेंटाइन व्यक्ति ने फाड़ा घर पर चस्पा नोटिस,पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर भेजा क्वारेंटाइन सेंटर | Home Quarantine person burnt notice at home, police filed a case and s | Patrika News

होम क्वारेंटाइन व्यक्ति ने फाड़ा घर पर चस्पा नोटिस,पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर भेजा क्वारेंटाइन सेंटर

locationनरसिंहपुरPublished: Apr 09, 2020 08:11:49 pm

Submitted by:

ajay khare

होम क्वरेंटाइन किए गए हनुमान वार्ड निवासी मोहित तिवारी ने घर के बाहर लगा नोटिस फाड़ कर फेंक दिया और शहर में घूमने भी लगा।

Alert : टोटल सील होगा कटघोरा का प्रभावित एरिया, प्रभावित क्षेत्र के हर व्यक्ति का होगा टेस्ट

Alert : टोटल सील होगा कटघोरा का प्रभावित एरिया, प्रभावित क्षेत्र के हर व्यक्ति का होगा टेस्ट

नरसिंहपुर/करेली. एक ओर प्रशासन जिले भर के लोगों को कोरोना संक्रमण से रोकने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहा है वहीं कुछ लोग अपनी हरकतों से इस पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला करेली में सामने आया है जहां एक होम क्वरेंटाइन किए गए हनुमान वार्ड निवासी मोहित तिवारी ने घर के बाहर लगा नोटिस फाड़ कर फेंक दिया और शहर में घूमने भी लगा। पुलिस ने उसके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उसे क्वेरेंटाइन सेंटर भेज दिया है। गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर 15 मार्च के बाद इंदौर से आये व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन कराने के निर्देश जारी किए गए थे। इसी के तहत करेली में ऐसेे व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन कराया गया है । घर से न निकलने एवं किसी भी व्यक्ति से मिलने जुलने की सख्त मनाही की गई है। घर के बाहर होम क्वारेंटाइन का नोटिस भी लगाया गया है। परंतु कुछ लोगों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है एवं क्वारेंटाइन के दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। जिसकी शिकायतें अधिकारियों के पास भी पहुंच रही हैं। जिसके तहत मंगलवार को करेली एसडीएम संघमित्रा बौद्ध, तहसीलदार रमेश मेहरा एवं सीएमओ स्नेहा मिश्रा द्वारा निरीक्षण किया गया।
एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने बताया कि करेली में 20 व्यक्तियों को सूचीबद्ध किया गया है जो कि 15 मार्च के बाद इंदौर से आये हैं। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इंदौर से 21 मार्च को लौटे हनुमान वार्ड निवासी मोहित तिवारी को होम क्वारेंटाइन किया गया था एवं घर से बाहर न निकलने की समझाइश दी गई थी लेकिन मोहित द्वारा उक्त न सिर्फ उक्त नोटिस फाड़ कर अलग कर दिया गया घर के बाहर निकलते पाया गया। जिस पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है एवं क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है।
करेली थाना प्रभारी अनिल सिंघई ने बताया कि मोहित तिवारी पिता पीताम्बर दास तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी हनुमान वार्ड करेली के विरुद्ध धारा 188,269,270 के तहत कार्रवाई कर क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया है। इसके अलावा लॉक डाउन का पालन न करने तथा धारा 144 के उल्लंघन करते पाए जाने पर कई अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किये गए । जिनमें शिराजुद्दीन उर्फ मुन्ना पिता जुम्मन खान निवासी नरसिंह वार्ड करेली, रामकुमार पिता परषोत्तम पटेल उम्र 42 वर्ष निवासी जनोर, सद्दाम हुसैन पिता सिकंदर उम्र 27 वर्ष निवासी नरसिंह वार्ड करेली,मोहम्मद इरफ ान पिता शेख मुबारक उम्र 20 वर्ष निवासी नरसिंह वार्ड करेली, मुकेश पिता यादव सिंह मालवीय उम्र 36 वर्ष निवासी महादेव वार्ड करेली, संदीप पिता दुर्गसिंह रघुवंशी उम्र 42 वर्ष निवासी शास्त्री वार्ड करेली, हरप्रीत सिंह पिता सतविंदर सिंह उम्र 38 वर्ष दियाखेड़ा शाहजहांपुर उत्तरप्रदेश, लेखराम पिता रामसरह उम्र 19 वर्ष पड़रिया शाहजहांपुर यूपी, छोटेलाल पिता देवलाल कुशवाहा उम्र 26 वर्ष निवासी शाहजहांपुर उत्तरप्रदेश के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो