scriptलोकसभा चुनाव के लिए होटल, स्कूल, मंदिर परिसर, मैरिज हाल, धर्मशाला व मंगल भवन अधिग्रहीत | Hotel, school, temple complex, marriage hall, Dharamsala and Mangal Bh | Patrika News
नरसिंहपुर

लोकसभा चुनाव के लिए होटल, स्कूल, मंदिर परिसर, मैरिज हाल, धर्मशाला व मंगल भवन अधिग्रहीत

अधिग्रहण आदेश अनुविभागीय राजस्व अधिकारी और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र. 119 नरसिंहपुर ने जारी किया है।

नरसिंहपुरMay 03, 2019 / 09:25 pm

ajay khare

Representatives of candidates monitor EVM and VVPET

अधिग्रहण आदेश अनुविभागीय राजस्व अधिकारी और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र. 119 नरसिंहपुर ने जारी किया है।

नरसिंहपुर. लोकसभा निर्वाचन के लिए जिला इकाई नरसिंहपुर को सीआरपीएफ की एक कम्पनी एवं उनके स्टाफ को रूकवाने के लिए नरसिंहपुर में पवन मैरिज हाल विपतपुरा, आसवानी मंगल भवन स्टेशनगंज, महावीर मंगल भवन स्टेशन गंज, तुलसी मानस भवन, रानी अवंती बाई लोधी समाज भवन, गायत्री मंदिर सदर मढिय़ा, केन्द्रीय विद्यालय के 5 कक्ष और देव अनगढ़ मंदिर को तीन मई से 8 मई तक की अवधि के लिए अधिग्रहीत किया गया है। अधिग्रहण आदेश अनुविभागीय राजस्व अधिकारी और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र. 119 नरसिंहपुर ने जारी किया है। यह आदेश कार्यालय पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के पत्र के तारतम्य में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 की उप धारा 3 के तहत जारी किया गया है। नरसिंहपुर में होटल अतिथि स्टेशनगंज, होटल कृष्णा स्टेशनगंज , अमर पैलेस स्टेशनगंज, सुविजिता स्टेशनगंज, अमर रेसीडेंसी स्टेशनगंज, कुसुम वैली, जयंत विला, सीएम रेसीडेंसी शारदा पैलेस, शिवानी पुराना बस स्टेंड, प्रताप पैलेस, वरदान, सेंट्रल ऐवेन्यू, समारो , अमर ज्योति स्टेशनगंज के तीन तीन कमरे अधिग्रहीत किये गये हैं।
—————
कामगारों को मतदान करने के लिए मिलेगा सवैतनिक अवकाश
नरसिंहपुर . मतदान के दिन कामगारों को मतदान करने के लिए सवैतनिक अवकाश की मंजूरी दी गई है।उल्लेखनीय है कि लोक प्रतिनिधत्व अधिनियम 1951 की धारा 135. ख के तहत मतदान के दिन कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश की मंजूरी का प्रावधान किया गया है। ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो