नरसिंहपुर

कैसे होगा तीसरी लहर से बचाव अभी तक सिर्फ 63 हजार लोगों को लगे दोनों डोज

जिले में अभी तक वैक्सीन की केवल 3 लाख 68 हजार 619 डोज लगाई गई हैं। इनमें से 3 लाख 5 हजार 442 लोगों को वैक्सीन की एक डोज लगी है जबकि केवल 63 हजार 177 को दोनों डोज लगाई जा सकी हैं।

नरसिंहपुरJul 24, 2021 / 09:30 pm

ajay khare

vaccination

नरसिंहपुर. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच यहां इससे बचाव के लिए कोविड 19 वैक्सीनेशन का काम अभियान के तौर पर चलाया जा रहा है पर जिस तरह से अभी भी यहां की अधिकांश आबाादी वैक्सीन के दोनों डोज से वंचित है उससे लोगों में इस बात का भय है कि यदि समय पर दोनों डोज नहीं लगीं तो वे केवल एक डोज के सहारे कैसे अपना बचाव कर पाएंगे।जिले में अभी तक वैक्सीन की केवल 3 लाख 68 हजार 619 डोज लगाई गई हैं। इनमें से 3 लाख 5 हजार 442 लोगों को वैक्सीन की एक डोज लगी है जबकि केवल 63 हजार 177 को दोनों डोज लगाई जा सकी हैं। ४ लाख ८३ हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज अभी भी नहीं लग सकी हैं। इस हिसाब से अभी तक २५ फीसदी लोगों को ही दूसरी डोज लग पाई है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर यह कहा जा रहा है कि जिसे दोनों डोज लगी होंगी वह कोरोना संक्रमण से लगभग पूरी तरह से सुरक्षित रह सकेगा। जिले की आबादी को देखते हुए अभी पहला डोज भी काफी कम लोगों को ही लग पाया है।
शनिवार को 17 हजार 831 लोगों को लगाया गया कोविड 19 का टीका
वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान जिले में शनिवार को 59 टीकाकरण केन्द्रों पर 17 हजार 831 नागरिकों को कोविड 19 का टीका लगाया गया। शासन द्वारा 24 जुलाई को जिले को 17 हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया था। जिले में १०५ प्रतिशत वैक्सीनेशन किया गया। जिले में दोपहर एक बजे तक 3 हजार 481, दोपहर 2 बजे तक 8 हजार 127 लोगों को, अपरान्ह 3 बजे तक 10 हजार 638 लोगों को, अपरान्ह 4 बजे तक 13 हजार 341 लोगों को, शाम 5 बजे तक 15 हजार 438 लोगों को, शाम 6 बजे तक 17 हजार 406 लोगों को और शाम 7 बजे तक 17 हजार 831 लोगों को वैक्सीन लग चुकी थी, जो लक्ष्य का 104.88 प्रतिशत था।
कल जिले में 14 हजार 600 कोविशील्ड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य
वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत जिले में सोमवार को 55 टीकाकरण केंद्रों पर केवल कोविड 19 की कोविशील्ड वैक्सीन की पहली एवं दूसरी डोज लगाई जायेगी। जिले में अभियान के 16 वें दिन 26 जुलाई को पहली एवं दूसरी डोज के रूप में 14 हजार 600 कोविशील्ड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। एमएलबी स्कूल नरसिंहपुर में बनाये गये टीकाकरण केन्द्रों में ऑनलाइन बुकिंग और बाकी सभी टीकाकरण केन्द्रों में आनस्पाट वैक्सीनेशन किया जायेगा। वैक्सीनेशन प्रात: 9.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक निर्धारित स्थान पर किया जायेगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.