scriptरोकी जाए पुलिस की अवैध वसूली | Illegal recovery of police should be stopped | Patrika News

रोकी जाए पुलिस की अवैध वसूली

locationनरसिंहपुरPublished: Jul 13, 2020 10:58:01 pm

Submitted by:

ajay khare

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव एडवोकेट नारायण सिंह पटेल ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपकर जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं पुलिस द्वारा चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली रोकने का ज्ञापन दिया है ।

1301nsp3.jpg

narsinghpur

नरसिंहपुर. बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव एडवोकेट नारायण सिंह पटेल ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपकर जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं पुलिस द्वारा चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली रोकने का ज्ञापन दिया है । ज्ञापन में कहा गया है कि यहां कानून व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है महिलाएं और आमजन सुरक्षित नहीं रहे अवैध खनन अवैध शराब बिक्री जुआ और सट्टा खुलेआम चल रहा है। जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं पिछले दिनों गोटेगांव थाना के अंतर्गत कुछ और गांव में नाबालिग का अपहरण कर उससे मारपीट करने के आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं । अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है लेकिन पूरे जिले में अघोषित नाके बनाकर लोगों से चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है । लोगों से उनके वाहनों की चाबियां छीन ली जाती हैं जबकि हाईवे पर पुलिस को इस तरह की चेकिंग करने का न तो कोई अधिकार है और न ही इस तरह की कोई गाइडलाइन है । पुलिस द्वारा मनमाफिक अवैध कार्य किया जा रहा है। बिगड़ती कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और अवैध वसूली रोकी जाए । ज्ञापन सौंपते समय बहुजन समाज पार्टी के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो